दोस्तों हमें ये जान कर बड़ी ख़ुशी हो रही है की प्रधान मंत्री दुवारा जारी किया गया प्लान Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY) जो हमारे उन भायों के लिए है जिनकी हालत ज़माने की चलन ने कमजोर कर दिया है | उन गरीब भायों के लिए बहुत फायेदेमंद है और उनके लिए एक जीने और रहने का सहारा है | इसलिए हम मान्य प्रधान मंत्री जी की जितनी भी तारीफ करे वो कम है, कियोंकि उनके ही माध्यम से हमारे बे सहारा भायों को सहारे का मोका मिला है |
लेकिन दोस्तों हमें इससे पहले यह जानना होगा की आखिर Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY) है किया और इनकी किन लोगो को जरुरत है | कियोंकि इसमें सारे बंधू नहीं आसकते, यह उन लोगों के लिए है जिनकी कमाई बिलकुल ना के बराबर है (जो सिर्फ कमाते और खाते है उनके पास रखने के लिए कुछ भी नहीं है) लेकिन मैं आपको उससे पहले Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY) के बारे बता दू की आखिर ये किया है |
दोस्तों सबसे पहले प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY), इंदिरा आवास योजना (आईएई), भारत में ग्रामीण गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के माध्यम से बनाई गई एक सामाजिक कल्याण प्रमुख कार्यक्रम है | इंदिरा आवास योजना, भारत के उस तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक के रूप में शुरू किया गया था | गांवों में बीपीएल आबादी इस योजना के तहत आते है | इस योजना के तहत घरों को महिला के नाम पर या फिर पति-पत्नी के बीच संयुक्त रूप से आवंटित किया जाता है | घरों का निर्माण लाभार्थी की एकमात्र जिम्मेदारी है | प्रत्येक आईएआई घर के लिए स्वच्छतायुक्त शौचालय और धुएं वाला चूल्हा का निर्माण करना आवश्यक है | ये योजना 1985 से काम कर रही है यह योजना गांवों के लोगों को अपने घर को बनाने के लिए सब्सिडी और नकद मदद करती है |
योजना का शुभ आरंभ
मान्य जनाब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की भारत सरकार द्वारा पिछले लग-भग तीन सालों (2014, 2015, 2016 और 2017 में अभी तक) में कई योजनाओं की शुरुआत की गयी है, जिनका फायेदा सीधे-सीधे भारत की उन जनता को मिल रहा है जो गरीबी रेखा के निचे है जिसके बारे में मैं ने उपर आपको बता दिया |
आपको बता दे की भारत सरकार दुवारा चलाया गया ये योजना काफी उन लोगों के लिए फायेदेमंद है जो बिलकुल ही गरीब हो | और इस योजना के तहत सरकार ने अभी तक लाखो लोगो को घर दिया है और उम्मीद की जा रही है के सरकार गरीबो की गरीबी दूर कर देगी और उसको एक अश्याना देगी, जिससे उसका सर छुप सके | इसी का नाम है प्रधानमंत्री आवास योजना |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY)
प्रधान मंत्रि ग्रामीण आवास योजना: प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से 20 नवंबर 2016 को आगरा (UP) में शुरू किया गया है | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY) के तहत, केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि एक वर्ष में लाखो घरों का विकास गरीबों के लिए गरीब क्षेत्रों में हो | Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY) के तहत, केंद्र सरकार का उद्देश्य (नजर्या) बीपीएल सहित गरीब परिवारों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2022 तक 3 करोड़ घरों का विकास करना है ताकि गरीब लोगो को घर मिल सके |
प्रधान मंत्रि ग्रामीण आवास योजना कैसे अप्लाई करें '
दोस्तों आपके लिए बहुत सारी आसानियाँ है उनमे से एक घर बैठे ऑनलाइन का प्रावधान भी है | आप प्रधान मंत्री आवास योजना (PMGAY) के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते है उसके लिए आपको सरकार के माध्यम से दी गई सरकारी वेबसाइट pmaymis.gov.in पर | आप हर तरह से Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY) ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | हालांकि ग्राम पंचायत द्वारा उम्मीदवार को उसके आंकड़ों के सत्यापन के बाद एसईसीसी-2011 के आधार पर योजना लाभार्थी के रूप में उनका चयन किया जाएगा और उनको लाभ मिलेगा |
Pradhan Mantri Awas Yojana Loan 2017: दोस्तों आपको मालूम होगा की प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ब्याज सब्सिडी को संशोधित कर दिया गया है, और सरकार अब 4 रुपए तक के ऋण पर 4% की सब्सिडी दे रही है |
2017-18 मे 51 लाख घरों का निर्माण (PMGAY) के तहत
आप जानते होंगे की भारत सरकार ने अब ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) पर कुछ ध्यान को जयादा ही केंद्रित करने का फैसला किया है | तभी तो प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत वर्ष 2017-18 के भीतर 51 लाख घरों को बनाने का लक्ष्य रखा है | इस योजना के तहत 2019 तक 1 करोड़ मकानों का लक्ष्य रखा गया है जो आम गरीबो के लिए ख़ुशी की बात है | और सरकार का एक बड़ा ठोस कदम के सरकार ने अब घरों के निर्माण की मुददत को 18-36 महीनों से घटाकर 6-12 महीनों तक लाने का फैसला लिया है जो बहुत ही अच्छी बात है |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (PMGAY) के मुताबिक, 2016-17 में लग-भग इस योजना के तहत 32 लाख घरों का निर्माण हुआ, जबकि मार्च 2016 में समाप्त वर्ष में 18 लाख घरों का निर्माण हुआ था | प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण को पुरानी इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर नवंबर 2016 में शुरू किया गया था | नयी योजना के तहत केंद्र सरकार ने वित्तीय सहायता राशि को दोगुना कर दिया है और PMGAY के तहत घर के क्षेत्र में भी वृद्धि कर दी है और उसको बढ़िया भी कर दिया है |
भारत के केंद्र सरकार ने 2017-18 में PMGAY के कार्यान्वयन के लिए 15000 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं | इस योजना के तहत वित्तीय लाभ को भी 75,000 से बढ़ा कर 1.20 लाख रुपए कर दिया है | केंद्र सरकार ने इसके क्षेत्रफल को भी 22 वर्ग मीटर से 25 वर्ग मीटर कर दिया है ताके लोगों को परेशानी न हो | लेकिन यह योजना ‘स्वच्छ भारत’ अभियान से जुड़ी होगी और इसी के तहत शौचालय के निर्माण के लिए भी सरकार 12000 रूपए की अतिरिक्त राशि देगी | इसके अलावा, इस योजना के तहत मनरेगा को भी रखा गया है जिसमे मजदुर को 90/95 दिनों की मजदूरी दी जाएगी | जिससे हर लाभार्थी परिवार को लग-भग 18000 रुपए का फायेदा मिलेगा और वो चैन की जिंदगी गुजार सकेंगे |
इसको भी जाने
Sukanya Samriddhi Yojana क्या हैं यहाँ से जाने
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana की जानकारी प्राप्त करें
इसको भी जाने
Sukanya Samriddhi Yojana क्या हैं यहाँ से जाने
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana की जानकारी प्राप्त करें
प्रधान मंत्री आवास योजना – ग्रामीण के मुख्य बिंदु
- भारत सरकार (PMGAY) इस योजना के तेहत अगले तीन साल में कुल 1 करोड़ पक्के माकन बनाएगी | इसके लिए सरकार 2018-19 तक 1, करोड़ रूपए की मदद देगी |
- योजना के तहत भारत सरकार ने एक तकनीकी सहायता एजेंसी (NTSA) का भी गठन किया है जो कि लाभार्थी को वित्तीय सहायता के अलावा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगी।
- अगले तीन साल के लिए भारत सरकार ने 1,30,075 करोड़ रूपए का बजट तय किया है जो की योजना को 2016-17 से लेकर 2018-19 तक लागू करने में काम आएगा |
- 2018-19 तक होने वाले कुल लागत में केंद्रीय अंश 81,975 करोड़ रुपये का होगा जिसमें से 60,000 करोड़ रुपये की पूर्ति बजटीय सहायता के द्वारा तथा बाकी 20,000 करोड़ रुपये की पूर्ति कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से लोन लेकर की जायेगी |
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी का चुनाव घरों की कमी और सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के डेटा में दर्शाये गए अन्य सामाजिक अपवर्जन मानदंडों के अनुसार किया जाएगा जिसमें राज्य सरकारों की भी मदद ली जायेगी |
- कुल लक्ष्य 4 योजना के तहत बनाये जाने वाले घरों की संख्या को बढाकर अब 3 करोड से 4 करोड कर दिया गया है | जो २०२२ तक पुरा किया जाना है |
- इस योजना के तहत लाभार्थी को स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण और मनरेगा के तालमेल के माध्यम से घर में है शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये की अतिरिक्त मदद का प्रावधान है
- और घर की लम्बाई को भी बढ़ा दिया जायेगा जो क्षेत्रफल 20 से 25 वर्ग मीटर होगा, जिसमें की स्वच्छ खाना पकाने के लिए अलग से जगह भी शामिल होगा |