Advertisement |
Dear Reader जैसा के आप जानते है की आधार कार्ड का महत्व भारत देश मे बहुत जयादा है और आजकल आधार कार्ड के बिना बहुत काम का होना मुश्किल हो गया है | इसलिये सब भारतीय नागरिक को आधार कार्ड बनाना बहुत जरुरी हो गया है | अब प्रशन उठता है की आधार कार्ड enrolled तो करवा लिए है, लेकिन अभी तक अपने पास आधार कार्ड आया नहीं है तो उसके लिए आप परेशान मत होए | भारत सरकार ने उसके लिए भी technology के माध्यम से इसको आसान कर दिया है | अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप ऑनलाइन aadhar card download कैसे करें | इसका बहुत ही आसान और सरल तरीका निचे दिया गया है, ठीक उसी तरह आप अपना aadhar card download कर सकते है |
Aadhar Card Download करने का नया तरीका
प्रिये पाठक, अब आपको आधार कार्ड download करने मे थोड़ी परेशानी होगी, कियोंकि के भारत सरकार के माध्यम से अब ये फैसला लिया गया है की जो भी सज्जन अब आधार कार्ड को बनवाए वो सज्जन अब आधार एनरोले के समय अपने मोबाइल नंबर को उसमे जरुर डाले, कियोंकि जब आप अपने Aadhar Card को किसी भी जगह निकल्वाएंगे तो आपके उसी रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा और फिर आप अपने आधार कार्ड को download कर सकते है | अगर आपने आधार एनरोल के समय मोबाइल नौम्बर नहीं दिया है तो फिर आपको Aadhar Enrollment Center जाना होगा और फिर अपने फिंगर के माध्यम से अपने आधार कार्ड को निकलवा सकते है | इसलिए आपसे अनुरोध है की जब आप आधार कार्ड बनवाए तो आप उस समय अपने मोबाइल नंबर का जरुर प्रयोग करें |Aadhar Card Download कैसे करें
तो आये हम आपको aadhar card download करने के बारे मे बताते है के aadhar card download कैसे करें | सबसे पहले तो आप आधार कार्ड के ऑफिसियल साईट eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएँ, और उसके बाद आपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लें, उसके लिए एक सरल सा तरीका निचे दर्शाया गया है|
- (UIDAI) के site पे जाएँ |
- अपना सिलिप देखे सबसे ऊपर की ओर आपको enrollment number देखाई देगा और उसके सामने date/time and second लिखा होगा उसको (UIDAI) के site पे लिखें |
- उसके निचे अपना नाम लिखे जैसा की slip मे दर्शाया गया है |
- PIN code लिखें जो slip मे है (अपने घर का पिन नंबर) |
- image के अन्दर जो अंक है उसको लिखे जैसा दर्शाया गया है |
- फिर mobile number लिखे (मोबाइल नंबर जो slip मे हो या कोई दूसरा नंबर भी लिख सकते है, जिस पे आपका OTP आयेगा) |
- और अंतिम मे Get One Time Password पर click करे |
- जैसे ही आप उसपे क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पे एक चार अंक का OTP आयेगा जो आपको Enter OTP की जगह लिखना होगा |
और हाँ, येह सारी चीज आपको अपने सामने वाले स्क्रीन बॉक्स मे लिखना होगा, जैसे ही आप यह काम कर लेंगे तो आपका आधार कार्ड PDF फाइल के तौर पर आपके सिस्टम पर download हो जायेगा | जी हाँ फिर इस pdf को खोलना भी होगा, उस PDF को खोलने के लिए आपको अपने PIN code का नंबर डालना होगा जैसे ही आप पिन कोड डालेंगे तो यह फाइल खुल जायेगा | अब जब यह खुल जाये तो आप इसको प्रिंट आउट करके अपने सारे काम को कर सकते है जो काम आधार कार्ड की वजह से आपका रुका था | और ये प्रिंट आउट हर जगह मान्य होगा | इसमें कोई रुकावट नहीं आयेगी |
आधार कार्ड download करने का नया तरीका
प्रिये पाठक आपको अपने आधार कार्ड download करने मे थोड़ी सी परेशानी होती होगी कियोंकि अब adhar card download करने का तरीका बदल चूका है | आप ये जान ले की जैसे पहले आधार कार्ड डाउनलोड करते थे ठीक उसी तरह download कर सकते है | तरीका जो बदला है वो आपके आधार कार्ड का खुलना है | जो हम आप पहले pdf आधार कार्ड खोलने के लिए आप pin code का प्रयोग करते थे, लेकिन अब आप आधार कार्ड को open करने के लिए pin code का प्रयोग नहीं कर सकते है |मैं आपको अब बताने जा रहा हूँ की आप अब अपने आधार कार्ड को कैसे open कर सकते है, तो आप जान लीजये की जब आप आधार कार्ड को download कर ले तो pdf को खोलने के लिए आपको अपने slip पे जो भी नाम है उसके शुरू के चार वर्ड और डेट ऑफ़ बर्थ का साल डाले फिर आपका आधार कार्ड open हो जायेगा |
FOR EXAMPLE
आपका नाम अगर : RAKESH KUMAR DOB 01/01/1997 है तो आप PASSWORD मे
RAKE1997 डालें
आपका नाम अगर : JAI KUMAR DOB 05/07/1985 है तो आप पासवर्ड मे
JAIK1985 डालें
प्रिये मित्रो, इस तरह आप अपने आधार कार्ड को open कर सकते है
0 comments: