Monday, 17 July 2017

BOI Net Banking Login: BOI Internet Banking आप कैसे करें

Advertisement
दोस्तों यहाँ मैं बात कर रहा हूँ BOI Net Banking की लेकिन आप उससे पहले ये जान ले की net banking किया होती है | आप जानते होंगे की Internet Banking की शुरुआत तो अभी के कुछ सालों में हुई है और अभी विकास हुआ है | लेकिन  बैंको की शुरुआत तो बहुत ही पहले की है लेकिन Internet Banking का जमाना उतना पुराना नहीं है | तभी तो बहुत सारे लोग ऐसे है जिनको net banking के बारे मे पता भी नहीं है और वोह इसके बारे मे जानते भी नहीं है | बैंक का मतलब सिर्फ उनको इतना पता है की बैंक जा कर वहां से पैसे निकले जाते है और इसके इलावा और कुछ भी पता नहीं है | लेकिन अब उन सज्जन को जानना होगा की अब आपको भी बैंक जाने की जरुरत नहीं है कियोंकि सरकार के माध्यम से बैंक ने हमें अपने time को बचाने का बहुत बड़ा मोका दिया है |
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो Internet Banking को बैंकिंग के लिए महफूज नहीं मानते है (कियोंकि उनको डर लगा रहता है) लेकिन यह सही बात नहीं है | आपको जानना होगा की Internet Banking भी एक सुरक्षित है जैसे के हमारे बैंक महफूज है | इसलिए हमें चाहिए की हम Internet Banking की पूरी जानकारी ले और अपने आपको महफूज कर ले, ताके हम अपने time को बर्बाद न कर सकें | इसलिये आज मैं आपको बैंक ऑफ इंडिया के बारे बताने जा रहा हूँ की बैंक ऑफ इंडिया मे किस तरह net banking किया जाता है और इसका process किया है |

BOI का परिचय

दोस्तों इसके लिए आपको बैंक ऑफ इंडिया के बारे जानना होगा की आखिर बैंक ऑफ इंडिया किया है और इसकी भारत मे किया पोजीशन है, तो आये मैं आपको उस दुनिया मे लेकर चलता हूँ और बताता हूँ की बैंक ऑफ इंडिया किया है : बैंक ऑफ इंडिया को 1906 में मुंबई मे काएम किया गया था । यह 1969 में पूरे भारत में फ़ैल गई थी । देश भर में बैंक ऑफ इंडिया की कुल 4,828 शाखाएं हैं, जिसमें सभी शाखाओं के संचालन को नियंत्रित करने वाले 50 क्षेत्रीय कार्यालय हैं | बस आप इसको अपने जेहन मे रखिये और बाकि बाते आगे की ओर आपको बताया जायेगा |

प्रिये पाठक आप जानते है की बैंक ऑफ इंडिया ने उपयोगकर्ता चेत्रो मे net banking सिस्टम तैयार किया है | ताके अपने ग्राहकों को कोई परेशानी न हो और सनी से लेन-देन कर सके | जिसके लिए एक उपयोगकर्ता बैंक की साइट पर जा सकते हैं और उस पर पंजीकृत कर सकते हैं, यूजर आईडी और ग्राहक सत्यापन के लिए एक पासवर्ड बना सकते हैं | बैंक ऑफ इंडिया के साथ नेट बैंकिंग की सुविधाएँ बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट नई तकनीकी विकल्पों से भरी हुई है जिसके के जरिये से एक ग्राहक अलग-अलग तरीको से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का फायेदा उठा सकता है | 


BOI Net Banking Login: BOI Internet Banking

BOI Net Banking: हमें यह बताने मे बड़ी ख़ुशी हो रही है की आप बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर लॉगइन करें (http://www.bankofindia.co.in/) और अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग बड़ी ही मस्ती मे करें | हाँ इसके लिए शर्त है की आपका खाता Bank of India मे होना चाहिये अगर आपका खाता Bank of India मे है तो आप बिलकुल सही article पढ़ रहे है कियोंकि मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप Bank of India में REGISTER कैसे करेंगे |

आप BOI मे Net Banking कैसे रजिस्टर कर सकते है (HOW TO REGISTER FOR BOI NET BANKING )

दोस्तों जैसा कि आप बहुत पहले से ही जानते हैं कि आज नेट बैंकिंग सेवा का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है | तो आपका भी फर्ज है की आप भी जाने की Bank of India मे net banking कैसे किया जाता है और उसका किया लाभ है | लेकिन आपको net banking से पहले ये जानना होगा की इसका लाभ किया है | इससे आपको ये फायेदा है इसके माध्यम से आप अपने बिजली का बिल, पानी का बिल, अपने दोस्त को पैसे भेजने या कुछ किराना ऑनलाइन खरीदना पड़ सकता है। ये सभी कार्य नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं | 

बीओआई शाखा को देखकर इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय करें

तो आये दोस्तों मैं आपको अब ये बताने जा रहा हूँ की आप Bank of India मे अपने खाता को net banking से कैसे जोड़ेगे और उसको कैसे इस्तेमा करेंगे तो उसके लिए आपको कुछ करना होगा उसके बाद ही आप Bank of India मे net banking इस्तेमाल कर सकते है | और इसके लिए आपको एक बार Bank of India मे जाना होगा ताके आप net banking का प्रयोग कर सके | बस आप आराम कीजये और और निर्देशों का पालन कीजये कि हम आपको काहीसे बताने जा रहे है |
  1. पहले भाग में, अर्थात् खुदरा हिस्से के लिए, आपको खुदरा और कॉर्पोरेट के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और अपने आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को बाहर निकालना होगा |
  2. एक बार फॉर्म डाउनलोड करने के बाद, आपको अपना खाता श्रेणी के अनुसार फ़ॉर्म भरना होगा |
  3. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की शाखा देखें जहां आपको संबंधित प्रबंधकों को आवेदन पत्र जमा करना होगा |
  4. आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद, बैंक के कर्मचारी आपको लिफाफे में बंद यूजर आईडी और पासवर्ड देंगे, आपको इसे अपने साथ रखना होगा किसी के साथ अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का खुलासा न करें नहीं तो आपका कुछ भी हो सकता है |
  5. 24 घंटे का इन्तेजार करें फिर 24 घंटे के बाद, आपका खाता सक्रिय हो जाएगा |

जब आपका अकाउंट एक्सेस हो जाएगा, तो आप इस वेबसाइट http://www.bankofindia.co.in/ पर जा सकते हैं और आप बैंक ऑफ इंडिया में लॉगइन कर सकते हैं और अब आप अपनी नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग भी करने के मालिक है |

ऑफ़लाइन प्रक्रिया: बीओआई के ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग को सक्रिय करें

दोस्तों उसके लिए आपके पास अपने इंटरनेट बैंकिंग तक पहुंच जाने के बाद वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें |
  1. पहले आपको यहां वेबसाइट पर जाना होगा- http://www.bankofindia.co.in/ |
  2. नए उपयोगकर्ता पर क्लिक करें और आवश्यक सभी विवरण भरें |
  3. अब, अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें जो आपको बैंक से प्राप्त हुआ है (User Id and Password) |

जब आप यह सब कुछ कर लेंगे तो आपका बैंक ऑफ इंडिया खाते के साथ net banking शुरू हो जायेगा और आप इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: