Advertisement |
Kaushal Vikas Yojana की झलक
दोस्तों आप जानते है की भारत सरकार ने Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) शुरू किया है ताके हिंदुस्तान दुनिया के अच्छे मुल्को मे शुमार हो और कौशल की राजधानी बनाने के उद्देश्य से मान्य प्रधानमंत्री जी ने ये (PMKVY) शुरू की है | (PMKVY) का शुभ आरंभ मार्च 2015 में हुवा और इसको Ministry of Skill Development and Entrepreneurship द्वारा कार्यान्वित किया गया है | यह देश के युवाओं को अलग-अलग नौकरी खास कर कौशल पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल Make in India, Clean India Mission, Digital India और इसके इलावा ऐसे उद्योग जैसे कि construction, manufacturing आदि ये सब इस योजना के अन्दर आता है उसी पे सरकार के माध्यम से जयादा जोर दिया जा रहा है |
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
दोस्तों आप जानते है की इस योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)) का असाल मकसद किया है, तो चलिए मैं आपको बताता हूँ | इस योजना का मकसद यह की देश के अन्दर जितने भी हमरे नोवजवान भाई है उसको एक करके उनके skill को improve करना है और उनके योग्यता (Qualification) के मुताबिक उनको रोजगार देना (आरास्ता) करना है | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की प्रमुख योजना है | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के तहत तक़रीबन 24 लाख योवाओ को इस योजना के तहत अलग-अलग कंपनी से related skill training का मोका मिलेगा | अगर कोई भाई बंधू पहले से कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग ले रहे होंगे तो उनको सरकार के माध्यम से financial prize भी दिया जायेगा | जब आप अपनी training पूरी कर लेंगे तो आपको उस training के बदले सरकार की तरफ से एक certificate भी दिया जायेगा ताके आपको अपने काम के जॉब तलाश करने मे परेशानी नहीं होगी और आपको इस cerificate के माध्यम से नौकरी असानी के साथ मिल जाएगी | इस योजना के तहत, सरकार द्वारा प्रशिक्षण और आकलन शुल्क पूरी तरह से भुगतान किया जाता है |
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के तहत एक skill development management system (जो (SDMS) के नाम से भी जाना जाता है) तैयार की जाएगी जो सभी training centers के ट्रेनिंग और कोर्स के डिटेल की अपने हिसाब से जाँच भी करेगी और उसका अपने स्तर से रिकॉर्ड भी रखेगी | इस पर तक़रीबन 1,120 करोड़ रु खर्चा होंगे जिस पर 14 लाख नौजवानों को training किया जायेगा और वो सब इसमें मेहनत भी करेंगे | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के तहत इसके अन्दर 3 institute अपने काम को बा-खूबी अंजाम दे रहे है | इस योजना के अन्दर नामवर नाम मौजूद है जैसे मान्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, जनाब अरुण जेटली जी, जे. पी. नन्दा और इसके अलावा और भी कई नामवर हस्तियाँ है जो इससे जुड़े हुवे है |
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana किया और कैसे ?
दोस्तों आये आज हम बात करते है Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के बारे मे और जानते है की Kaushal Vikas Yojana किया है और इससे किया फायेदा है | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, भारत सरकार की एक बहुत बड़ी पहल है, जो देश के जवानों को रोजगार के लिए तैयार करना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना उसी की जिम्मेदारी है | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा संचालित कई कौशल पाठ्यक्रम हैं | इस योजना के तहत, लाभार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित, मूल्यांकन और प्रमाणित किया जाता है |
(PMKVY) मे online आवेदन कैसे करे
Kaushal Vikas Yojana मे आपको अलग-अलग कोर्स है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है courses के लिए Public service, e-service और लोकवाणी center पर आप रजिस्टर कर सकते है | लेकिन Registration के आवेदक करता को अपना सारा ducuments लेकर आना होगा | और अगर candidate चाहे तो अपना ragistration ऑनलाइन भी कर सकते है और वो तरीका मैं आपको निचे बता रहा हूँ |
- सबसे पहले आपको Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) का साईट ‘upsdm.org’ ko खोलना होगा |
- उसके बाद आपको candidate registration पर क्लिक करना होगा |
- जब आप candidate registration पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उस form को आपको पुरा भरना है |
- जब आप उस form को भर लेंगे तो उसके बाद आवेदन करता के मोबाइल पर उसका registration नंबर आ जायेगा |
- जब registration हो जायेगा तो फिर उसके बाद candidate का counselling होगा |
- फिर जब registration और counselling हो जायेगा तो उसके बाद batch start हो जायेगा |
दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन मे किसी तरह का कोइ भी परेशानी हो तो आप Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के toll free नंबर पर बात कर सकते है, number है, 18001028056 |
Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का खस उद्देश्य लोगों को अलग-अलग कौशल में प्रशिक्षित करना है ताकि वे नियोज्य और वित्तीय रूप से मजबूत हो सकें |
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य मौजूदा कर्मचारियों की उत्पादकता में वृद्धि करना और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें प्रमाणित करना |
- कौशल प्रशिक्षण के लिए उन्हें प्रोत्साहित करके नौजवानों को रोजगार और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए कौशल प्रमाणन के लिए मौद्रिक पुरस्कार प्रदान करना |
- कौशल प्रशिक्षण में प्रति उम्मीदवार को 8000 / – रु औसत मौद्रिक पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं |
0 comments: