Sunday, 22 October 2017

JAC 12th Date Sheet 2018 - jac.nic.in झारखण्ड बोर्ड 12 वीं टाइम टेबल २०१८

Advertisement
JAC 12th Date Sheet 2018 : जैसा का आप जानते है की झारखण्ड अकादमिक परिषद् (जेएसी) बोर्ड 12 वीं परीक्षा २०१८ आयोजन करने की तैयारी कर रहा है | इससे पहले की बोर्ड अपने परीक्षा के time table को आपके सामने लाये उससे पहले JAC 12 th Routine 2018 या फिर जस १२थ समय सरणी २०१८ को पहले आपके सामने उजागर करेगा और ये सब बोर्ड अपने अधिकारिक साईट jac.nic.in के माध्यम से जारी करेगा | जब आपके सामने बोर्ड अपने अधिकारिक साईट से जस 12 th टाइम टेबल २०१८ को लायेगा तो उस वक्त आपके सामने बहुत ही कम समय बचेगा इसलिए अभी से आप अपनी तैयारी मे लग जाएँ और अपने feauture को संवारे कियोंकि यही वो time है जो आपको कुछ बन्ने के लायेक बना देगा | जेएसी १२ रूटीन २०१८ को अपने अधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in के माध्यम से परीक्षा से तक़रीबन 2-3 महीने पहले ही हमारे इस ब्लॉग या फिर न्यूज़ या न्यूज़ पेपर के माध्यम से आप तक पंहुचा देगा अगर आप मेरे माध्यम से इस डेट शीट को समझना चाहते है तो आप मेरे साथ जुड़े रहे |



JAC 12th Date Sheet 2018 jac.nic.in 


प्रिये पाठक आप जानते है की झारखण्ड अकादमिक परिषद् के माध्यम से आने वाले वर्ष २०१८ मे होने वाली 12 th परीक्षा के बारे मे सोच लिया है उसके बारे मे तो आप भी जानते है | लेकिन अब बात सामने आती है की कब आखिर jac.nic.in के अधिकारिक साईट पे १२थ रुटीन २०१८ आयेगा तो उसके लिए आपको सोचने की जरुरत नहीं है इसके बारे मे उम्मीद की जाती है की Jharkhand Board Intermediate Routine 2018 को दिसम्बर २०१७ के शुरू ही मे जारी कर दिया जायेगा और आपको इसकी जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से मिल जाएगी |

Jharkhand Board 12th Routine Sheet 2018


आप सभी छात्र और छात्राए के लिए बोर्ड की ओर से एक बड़ी खुशखबरी है के बोर्ड ने 12 th रुटीन २०१८ के बारे मे मान बना लिया है की आप सभी छात्र अपनी अपनी तैयारी मे लग जाये कियोंकि बोर्ड १२ वीं की परीक्षा को मार्च मे ही करने वाली है | छात्र से अनुरोध है की अब आपके पास time बहुत कम बचा है और किताबों के पन्ने बहुत है अब आप उसी मे लग जाये | अब बोर्ड बगैर किसी रुकावट के अपने अधिकारिक साईट के माध्यम से Jharkhand Board 12th Time Table 2018 को जारी कर देगी |

कुछ बातें झारखण्ड बोर्ड के बारे मे 


जब हम जहाँ रहते है या पढ़ते है तो उसके बारे मे भी जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है | झारखण्ड बोर्ड का गठन ०२ जुलाई २००३ मे हुवा था जब झारखण्ड बिहार से अलग राज्य बना था | उस वक्त से झारखण्ड 10 और 12 परीक्षा का आयोजन कर रहा है और ये इसमें कामयाब भी रहा है | फिर झारखण्ड ने बोर्ड की मदद से अपना एक अधिकारिक साईट भी तैयार किया है जिसके माध्यम से परीक्षा से related सारी जानकारी आपको पहुंचता है | और अधिकारिक साईट परीक्षा रुटीन, एडमिट कार्ड, और परीक्षा रिजल्ट भी आपके सामने उजागर करता है |

जेएसी 12 वीं रुटीन २०१८ को हम कैसे डाउनलोड करें

  1. इसके लिए बहुत ही सरल तरीका है 
  2. छात्र सबसे पहले इसके अधिकारिक साईट www.jac.nic.in पर जाएँ 
  3. उसके बाद आपको जो चाहिए उस पर क्लिक करें 
  4. यानि की आपको अभी 12th time table पर क्लीक करना है 
  5. जब आप ऐसा कर लेंगे तो आपके सामने pdf download हो जायेगा 
  6. आप प्रिंट निकाल कर उसका प्रयोग कर सकते है 
प्रिये पाठक मैंने आपके सामने सारी बाते रख दी है, अगर आपको किसी और भी जानकारी की जरुरत हो तो आप हमसे इस ब्लॉग के माध्यम से बात कर सकते है | अगर कोई अन्य जानकारी की जरुरत हो तो आप इसके ऑफिसियल अधिकारिक साईट www.jac.nic.in से भी सम्पर्क कर सकते है | जहाँ तक जस १२थ टाइम टेबल २०१८ की बात है तो वो आपके सामने दिसम्बर के महीने मे आपके लिए जारी कर दिया जायेगा | उस समय तक के लिए आप अपनी तैय्यारी मे लग जाये | 
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: