Thursday, 7 December 2017

West Bengal 12th/Higher Secondary Date Sheet 2018 - West Bengal HS Time Table 2018 पशिचिम बंगाल १२वि रुटीन २०१८

Advertisement
West Bengal HS Date Sheet 2018: पश्चिम बंगाल उच्च माध्मिक शिक्षा परिषद् (WBCHSE) अब वेस्ट बंगाल 12th Date Sheet 2018 को अपने अधिकारिक साईट wbchse.nic.in के माध्यम से आपके सामने जारी करने जा रही है | बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी सुचना नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है की बोर्ड के अधिकारिक साईट wbchse.nic.in के माध्यम से 12th date sheet को दिसम्बर - जनवरी के महीने मे जारी कर दिया जायेगा | कियोंकि परीक्षा से पहले hs exam date 2018 को जारी किया जाता है और ये हर वर्ष होता चला अरहा है | अब मैं उन छात्रों से अनुरोध करता हूँ की आप 2018 higher secondary exam routine को (WBCHSE) के अधिकारिक साईट wbchse.nic.in के माध्यम से आप download कर सकते है | जब तक बोर्ड की ओर से कोई आदेश नहीं आया है तब तक आप मेरे साथ बने रहिये कियोंकि मैं आपको हर बारीकी बातों के बारे मे आपको बताता रहूँगा | वेस्ट बंगाल उच्च माध्मिक समय सारणी २०१८ के बारे मे जैसे ही कोई नई बात बोर्ड के माध्यम से आयेगी मैं आपको इसके बारे मे बता दूंगा | और मैं आपको ये भी सलाह देता हूँ की आप बोर्ड के अधिकारिक साईट wbchse.nic.in पे जाके अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है | लिकिन फिर भी आप तक नई जानकारी पहुंचता रहूँगा आप हम से जुड़े रहेये | आप चाहें तो १०थ बोर्ड के बारे मे भी जान सकते है |

WB Higher Secondary Exam Routine 2018


West Bengal Higher Secondary Time Table 2018 जो भी छात्र चाहे वो रेगुलर या प्राइवेट हो और वो वेस्ट बंगाल बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम टाइम टेबल २०१८ का इन्तेजार कर रहे है उनके लिए बड़ी ख़ुशी की बात है की अब बोर्ड ने ये फैसला ले लिया है की अब बहुत ही जल्द west bengal higher secondary exam 2018 को इसके अधिकारिक साईट wbchse.nic.in के माध्यम से जारी कर दूंगा | फिर आप इसके अधिकारिक साईट wbchse.nic.in से download कर सकते है और आप मेरे इस ब्लॉग के माध्यम से भी download कर सकते है | कियोंकि आपके लिए West Bangal Higher Secondary Time Table 2018 बहुत जरुरी है और इसी के हिसाब से आप तैय्यारी भी करेंगे | आप फ़िक्र न करें बोर्ड wb hs exam routine 2018 को दिसम्बर -जनवरी के महीने मे आपके सामने जारी कर देगी जो आपको इस ब्लॉग के माध्यम से भी पता चल जायेगा | जो भी छात्र और छात्राए 2018 hs exam routine का इन्तेजार कर रहे है अब उनसे एक बहुत बड़ी बात करनी है की अब उनके पास समय बहुत ही कम बचा है और किताबो का बोझ बहुत है अभी से आप तैय्यारी कीजये आगे चलकर यही तैय्यारी आपके बहुत कम आयेगा |

पश्चिम बंगाल १२थ टाइम टेबल २०१८


WB Board 12th Exam Dates 2018 wbchse.nic.in 


West Bengal 12th Exam Date Sheet 2018 जैसा की आप जानते है की हर वर्ष वेस्ट बंगाल बोर्ड west bengal hs routine 2018 को मार्च के महीने मे करवाती है ठीक उसी तरह से इस वर्ष भी बोर्ड अपने अधिकारिक साईट wbchse.nic.in के माध्यम से परीक्षा से एक -दो महीने पहले ही west bengal higher secondary date sheet 2018 को आपके लिए जारी कर देगी आप उसके लिए जयादा न सोचे बल्कि आप अभी से उसकी तैय्यारी करें ताके आप state मे अच्छे नंबर ला सकें और आपका इससे भविष उज्जवल हो | हमारी शुभ कामनाये आपके साथ है बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी है और आप अपना और अपने राज्य का नाम रोशन कर सकें |

आप वेस्ट बंगाल 12th डेट शीट को कैसे download करें


आये मैं आपको इसके बारे मे बताता हूँ की आप वेस्ट बंगाल १२थ डेट शीट २०१८ को कैसी download करें तो इसके लिए बहुत ही आसान सा तरीका है जिसके बारे मे मैं आपको बताने जा रहा हूँ |
  • सेबल पहले आप इसके अधिकारी साईट wbchse.nic.in पे जाये |
  • उसके बाद आप परीक्षा time table पर जाये |
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • उसके बाद आपको माध्मिक परीक्षा २०१८ पर क्लिक करें |
  • फिर वो आपके सामने pdf के शक्ल मे आजायेगा आप उसको save कर ले |
  • last मे आप उसको अपने काम के हिसाब से प्रिंट निकाल कर प्रयोग करें |

प्रिये पाठक मैं ने आपको इसके बारे मे जो भी जानकारी दी है आप उसको हमेशा यद् रखें, अगर आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमसे इस ब्लॉग के माध्यम से बात कर सकते है | मे आपके लिए और भी सहूलत दे रहा हूँ आप कुछ और भी जानना चाहते है तो आप इसके अधिकारी साईट wbchse.nic.in पे भी जा सकते है |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: