Friday, 1 December 2017

गर्भवती महिलाओं के लिए 6000 रु की सहायता योजना

Advertisement
आप इस बात को जानकर बहुत जयादा खुश होंगे के भारत सरकार ने 31 दिसम्बर 2016 को हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के माध्यम से एक योजना का एलान किया था जिसको गर्भवती महिलाओं के लिए 6000 रु की सहायता योजना के नाम से जाना जाता है | जिसमे वरिष्ट नागरिकों और महिलाओं के लिए नई योजनाओ की घोषणा की गई थी, जिसमे 6000 रु गर्भावस्था सहायता योजना भी शामिल थी | इस योजना की घोषणा प्रसूता मृत्यु डर मे कमी लाने के प्रयास के रूप मे मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुवारा किया गया था | इस योजना के तेहत जो महिला हॉस्पिटल मे अपने बच्चे को जन्म दे उस महिला को उसके account मे 6000 रु की राशी डाली जाये, जिससे उसके बच्चे का तुरन्त पोषण हो सके | ये सारी सुबिधा उन महिलाओं के लिए है जो महिला अपने बच्चे को सरकारी हॉस्पिटल  मे जनम दे |

6000 रु गर्भावस्था सहायता योजना का मकसद

प्रिये पाठक, आप इस बात को जान लीजये के इस योजना का असल मकसद देश भर मे संस्थागत प्रसव (delivery) की संखिया मे वृद्धि और प्रसूता मृत्यु दर (maternal moratality) मे बहुत जयादा कमी लाना है | इस योजना का असल मकसद प्रसूता मृत्यु दर को कम करना और इसके साथ साथ संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना है | इस योजना को पुरे भारत के 650 जिलों मे लागु कर दिय गया है | 6000 रु का जो लाभ है वो सीधे सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते मे DBT के माध्यम से किया जाता है | दुनिया भर में होने वाली प्रसूता मौतों में से 17% सिर्फ हिंदुस्तान में होती हैं | इसके साथ ही प्रसूता मृत्यु दर 167 प्रति 100,000 जीवित जन्मों का अनुमान लगाया है, जबकि शिशु मृत्यु दर 43 प्रति 1000 जीवित जन्मों का अनुमान है | जबके, इन नंबरों को बहुत अधिक नहीं माना जा सकता है, लेकिन दूसरे देशों की तुलना में यह दर काफी ज्यादा है | गर्भावस्था सहायता योजना को 53 जिलो मे लागु किया गया था | 

दोस्तों, आपको पहले से ये जानकारी मिली होगी के इससे पहले 2010 में इस योजना को इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (IGMSY) शुरू की गयी थी | जिसके तेहत 18 वर्ष की उम्र से ऊपर की गर्भवती महिलाओं को सशर्त वित्तीय सहायता केवल 2 जीवित जन्मे बच्चों के जन्म के लिए प्रदान की गई थी | ये सारी जानकारियां पहले की थी, लेकिन अब इस योनजा के तेहत नकद लाभ के बढ़ा कर 6000 रु कर दिय गया है, जो सीधे सीधे लाभार्थी महिलाओं के account मे ट्रांसफर किया जाता है, जिसके बारे मे मैंने आपसे कहा है | 

गर्भावस्था सहायता योजना 6000 रु के लिए आवेदन कैसे करें


दोस्तों, आपको इस बात की जानकारी होगी के गर्भावस्था महिलाओं के लिए अभी तक सरकार के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा नहीं कराई गई है, अभी तो सिर्फ आपको अपने साथ गर्भवती महिलाओं को लेकर जाएँ और सरकारी हॉस्पिटल मे एडमिट कराये और सारी जानकारी आपको आपके हॉस्पिटल से प्राप्त हो जाएगी और फिर जब बच्चे इस दुनिया मे आ जाते है तो सरकार के माध्यम से दी जाने वाली राशी को आपके खाते मे डाल दिया जाता है | लेकिन आप इस बात को जान ले के बहुत ही जल्द इस योजना को शुरू कर दिया जायेगा फिर उसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

सीनियर सिटीजन के लिए एक नया तोहफा


प्रिये पाठक, इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सीनियर सिटीजन के लिए भी विशेष उपायों की घोषणा की है | सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी एक स्कीम शुरू करने जा रही है | बैंक में ज्यादा पैसा आने पर अक्‍सर बैंक डिपॉजिट पर ब्‍याज दर घटा देते हैं | लेकिन वरिष्ठ नागरिकों पर इसका प्रभाव ना हो इसलिए 7.5 लाख रुपये तक की राशि पर 10 साल तक के लिए सालाना 8 प्रतिशत का ब्‍याज दर सुरक्षित किया गिया है | ब्याज की ये राशि वरिष्ठ नागरिक हर महीने पा सकते हैं, और ये  सीनियर सिटीजन के भारत सरकार के ओर से बहुत ही बड़ा तोहफा है, जिसका हमें आदर करना चाहिए | 
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: