Thursday, 27 April 2017

ऐसे जानें Aadhar Card Status in Hindi eaadhaar.uidai.gov.in, aadhar card status by name

Advertisement
ऐसे जानें Aadhar Card Status in Hindi : आधार कार्ड भारत मे रहने वाले नागरिकों को जारी करने वाली एक पहचान पत्र है | ये एक परमानेंट प्रूफ है जो भारत सरकार दुवारा जारी किया जाता है | ये  सब नागरिकों के लिए जरुरी है, चाहे वो जिस भी उम्र का हो | आज के युग मे aadhar card अपने आप मे बहुत बड़ी प्रूफ है | इसके माध्यम से हर नागरिक अपना सारा काम काज कर सकता है | इसमें गड़बड़ी की कोई गुंजाईश ही नहीं है, जैसा की और प्रूफ मे होता है | (UIDAI)  का काम, 12 अंको की विशिष्ट पहचान हर एक इंसानों की गिनती करवाना है | इस 12 अंको के पहचान को ही आधार कहा जाता है | इसके माध्यम से सरकार अपने नागरिको के data को महफूज (सुरक्षित) रखेगी | इसकी शुरुआत 2009 मे हुवी थी और ये अब सारे हिन्दुस्तानी नागरिकों को अपने अन्दर समु लिया है |

आप अपने aadhar card का status कैसे जाने:

प्रिये पाठक, आये अब हम आपको अपने aadhar card status के बारे मे बताते है | इसके लिए पहले ये जानना जरुरी है की आपने अपना आधार  एनरोलमेंट करवा लिया है और आपका आधार कार्ड डाक दुवार नहीं आया है, तो आप इसके लिए परेशान मत होए, सरकार ने अपने aadhar card status को  जानने के लिए दूसरा तरीका भी आपको दिया है | जिसके जरिये आपके आधार कार्ड का असानी से पता चल जायेगा | जब आपने Aadhar enrollment किया होगा तो उस समय आपको एक slip दी गई होगी उसी के आधार पर आप अपने aadhar card status का पता लगा सकते है | उसके लिए सबसे पहले आपको (UIDAI) के official site (eaadhaar.uidai.gov.in) पे जाना होगा और वहां आपको इन सारी चीजो को fill करना होगा जो निचे आपको बताने जा रहा हूँ |
  • सबे पहले आप UIDAI की वेबसाइट पर Aadhaar status के page पर जाएं |
  • अब आप अपने acknowledgement slip को देखें सबे उपर उसमे 14 अंको का इनरॉलमेंट नंबर होगा और ठीक उसी के सामने 14 अंकों का date and time भी लिखा होगा |
  • इस नंबर को EID और date/time and second को ठीक तरह से उस बॉक्स मे लिखें जो सामने है |
  • Captcha code को Enter the Security Code वाले बॉक्स में लिखें जैसा दर्शाया गया है ।
  • और अब फिर आखिर मे Check Status पर click करें |

ऐसा करने पर आपको आपके aadhar card status का पता चल जायेगा और हाँ आपको बताता चलूँ की ऐसा करने पर सिर्फ आप अपने aadhar card status का पता कर सकते है की आपका आधार बना है या नहीं |

Aadhar card status by name:

अभी मैं आपको बता दूँ  की आधार कार्ड नाम के माध्यम से सर्च नहीं हो रहा है जैसे ये सुविधा उपलब्ध होगी आपको इसके बारे मे बता दिया जायेगा | इसलिए आप इस बात को यद् रखें |

जब आपको अपने aadhar card status का पता लग जाये तो उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड download करने के आवश्यकता पड़ेगी तो उसके लिए एक आसान सा तरीका है जिसको निचे दर्शाया गया है |
  •  (UIDAI) के site पे जाएँ
  • अपना सिलिप देखे सबसे ऊपर आपको enrollment number देखाई देगा और उसके सामने date लिखा होगा उसको (UIDAI) के site पे लिखें |
  • उसके निचे अपना नाम लिखे जैसा slip मे है |
  •  PIN code लिखें जो slip मे है |
  • image लिखे जैसा दर्शाया गया है |
  • फिर mobile number लिखे |
  • Get One Time Password पर click करे |

·         आपके मोबाइल पे एक चार अंक का OTP आयेगा जो आपको Enter OTP की जगह लिखना होगा |
येह सारी चीज आपको अपने सामने वाले बॉक्स मे लिखना होगा | और फिर उसके बाद आपका आधार कार्ड PDF के तौर पर आयेगा और इस PDF को खोलने के लिए आपको अपने PIN code का नंबर डालना होगा और यह खुल जायेगा | फिर इस प्रिंट आउट के माध्यम से आप अपना सारा काम कर सकते है और यह हर जगह मान्य होगा |

आधार कार्ड के फायेद

  • आधार कार्ड के digit हर एक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है, जो नंबर सिर्फ एक बार  बनता है ।
  • Aadhar number से आपको बैंकिंग, mobile phone कनेक्शन की सुविधाएं प्राप्त करने में असानी होगी।
  • आधार नंबर से सारी फर्जी कागजो की छुट्टी हो जाएगी जो डुप्लीकेट बनाये जाते है | और इसके माध्यम से सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में असानी होगी |
  • आधार कार्ड के माध्यम से आप अपने account से कही भी पैसे निकाल सकते है |
  • यह एक ऐसा प्रूफ है जो किसी जाती या धर्म पर आधारित नहीं है |
  • आधार नंबर के माध्यम से सारा डर ख़तम हो जाता है |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: