Advertisement |
प्रिये पाठक सबसे पहले हमें येह जानना होगा की आधार कार्ड भारत सरकार की ओर से दिया गया एक महान प्रूफ है | जिस के बारे मे हम आपको बता चुके है | आज हम आपको aadhar card update के बारे मे बताने जा रहें हैं के हम अपने आधार कार्ड को update कैसे करें अगर उसमे कोई भी कमी रह गई है | परेशान होने की जरुरत नहीं है आप इसको खुद भी कर सकते है और यह असानी से हो सकता है |
ऑनलाइन आधार अपडेट
वो सज्जन जिसके आधार कार्ड मे कोई भी कमी रह गई हो जैसे नाम की स्पेलिंग, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर गलत है, तो उन सज्जन के लिए बड़ी खुशखबरी है । उन व्यक्ति को अब अपने आधार कार्ड के अन्दर की गड़बड़ी को ठीक करवाने के लिए जयादा भागने की अव्यशकता नहीं होने वाली है । आपको यह जान कर बड़ी ख़ुशी होगी की अब (UIDAI) की ही वेबसाइट पर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है । आये हम आपको online aadhar update के बारे में बताते हैं।
जो असल चीज है वो है आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और वोह मोबाइल नंबर आपके पास update के लिए होना बहुत ही ज़रूरी है, वही नंबर जो आप आधार कार्ड बनवाने समय दिए थे । हाँ अगर वो नंबर बंद या ख़राब हो गया हो तो आप (aadhar enrollment center) मे जाकर दुसरे नंबर को अपडेट करवा लें । और फिर आप अपने से खुद अपना aadhar card update कर सकते है | ये इसलिए के अपडेट के समय आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा ।
आप किया सुधार कर सकते है
- Name.
- Gender.
- Date of Birth.
- Address.
- Email ID.
सेल्फ सर्विस अपडेट का तरीका
तो आये अब आपको हम अपडेट करने का तरीका बताते है | सबसे पहले आपको सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा। वहां पे एक बॉक्स होगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर लिखना होगा । ठीक उसी के निचे Text Verification (Required) का बॉक्स होगा जिसमे आपको image का डिजिट लिखना होगा, और उसके बाद send OTP पर click करना होगा | फिर उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक (OTP) आएगा | अब उस ओटीपी को डालकर अपडेट पोर्टल पर जाएं । फिर आपको आधार डाटा अपडेट रिक्वेस्ट आएगा। इसके बाद आप उसमे अपने विकल्प को ले जिसको आपको अपडेट करना हैं। जब आप उसमे से एक को चुन लेंगे तो आधार aadhar update form आपके सामने आ जाएगा। यहां पर जो भी आपको सही करना हो करलें और हाँ अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी मे भी करना होगा | आपने जो नई चीज उसमे डाली है उसको सही से चेक करलें | जब सारी चीज़ों को सही से देख ले और पुरा यकीन होजाये की सब ठीक है तो submit का बटन दबा दें |
आधार अपडेट डॉक्यूमेंट अपलोड:
आपको यह भी जानना और समझना होगा की आपने जिस बदलाव के बारे आवेदन दिया है | उसी के हिसाब से आपको डॉक्यूमेंट देना होगा । नाम, पते और जन्म तिथि में बदलाव के लिए आपको उसी के हिसाब से डॉक्यूमेंट देने होंगे, और हाँ, किसी और जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको किसी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |
आधार कार्ड अपडेट / सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड 2. पासपोर्ट 3. राशन कार्ड 4. वोटर id कार्ड 5. ड्राइविंग लाइसेंस 6. गवर्नमेंट फोटो id 7. नरेगा जॉब कार्ड 8. एजुकेशन सर्टिफिकेट 9. पासबुक 10. किसान फोटो पासबुक 11. मैरिज सर्टिफिकेट12. पीडीएस फोटो कार्ड
और इसके सिवा दुसरे डॉक्यूमेंट भी दे सकते है जो आपको aadhaar self service update portal मे लिखा दिख जायेगा | आपको ये भी जानना होगा की आप दो बदलाव के लिए एक ही डॉक्यूमेंट का प्रयोग नहीं करे बल्कि अलग-अलग डॉक्यूमेंट का प्रयोग करे | ये सारा काम करने के बाद आप समिट कर दे और उसके बाद जो आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा उको संभाल कर रखे, उसी के माध्यम से आपका आधार कार्ड निकल जायेगा |
0 comments: