Advertisement |
पैन कार्ड online आवेदन कैसे करें: आप ने तो पैन कार्ड का नाम जरूर सुना होगा, अगर आप पैन कार्ड के बारे में जानते हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं जानती हैं तो मैं संछेप में बताता चलूँगा। तो चलिए सबसे पहले पैन कार्ड किसको कहतें हैं और इसकी ज़रूरत क्या है इसके बारे में जानते हैं।
आये हम आप को उस दुनिया मैं ले कर चलते हैं, और बताते हैं की पैन कार्ड किया है और इसका ONLINE APPLY कैसे होता है | सबसे पहले आपको यह जानना और समझना होगा की आज की दुनिया मैं हमारी Government टेक्नोलॉजी को लेकर काफी जयादा सक्रिय है | अब जब के हमारी सरकार इतिनी active हो गई है की हर सरकारी काम चाहे वो जो भी हो ऑनलाइन किया जा रहा है और सरकार ने तो इसके लिए online सेवा भी जारी कर दिया है | अब जब की सरकार के माध्यम से सारी सेवाए digital होगई है तो हमारा भी हक़ बनता है की हम अपने दोस्तों और सारे पढ़ने लिखने वालों को इसके बारे मैं अवगत करवाते चलें |
Pan Card क्या है ?
आज के ज़माने मे पैन कार्ड एक बड़ी नायाब मोती है | पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर है जिसको सिर्फ आयकर विभाग ही जारी करता है | पैन कार्ड के जरिये account holder अपने तय सीमा से ज्यादा पैसे निकाल सकते है और यह account opening मे भी हमारी मदद करता है |
Pan Card online application in Hindi
चलिये अब हम आगे की ओर बढ़ते हैं और आप को बतातें हैं की आप पैन कार्ड online apply कैसे करें | कियोंकि हिन्दुस्तान मे financial transaction और income tax अदा करने मे आपको पैन कार्ड की आवशयकता पड़ेगी इस लिए आपको पैन कार्ड आवश्यक है, या अगर आप बैंक से 30000/- रु से जयादा लेन-देन करेंगे तो आप को पैन कार्ड की अव्शयाकता पड़ेगी और सबसे बड़ी बात यह है की अगर आप अब बैंक मैं खाता खोलवाने जा रहें हैं तो आप को बिना पैन कार्ड के खाता खोलवाने मे काफी परेशानी होगी, और account भी नहीं खुल सकता है | ऊपर लिखे कामों के कारण पैन कार्ड बहुत ही उपयोगी है इस लिए इसको बनाना अनिवार्य है। Pan कार्ड आप 2 तरीके से बनवा सकते है १. Online २. Offline- Sukanya Samriddhi Yojana क्या हैं यहाँ से जाने
- Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana की जानकारी प्राप्त करें
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana की सारी जानकारी प्राप्त करें
पैन कार्ड online आवेदन कैसे करें
अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहें हैं तो सबसे पहले आपको nsdl or uti के website पर जाना होगा और सारी पर्क्रिया पूरी करनी होगी | पैन कार्ड आवंटन के लिए आवेदन इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा, पैन डेटा में बदलाव या नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई भी ऑनलाइन इंटरनेट के जरिये किया जा सकता है |
अब हम आपको पैन कार्ड अप्लाई करने का रास्ता बता रहें हैं | online पैन कार्ड अप्लाई करना आज के दौर में बहुत आसान और सरल हो गया है | आप जब online पैन कार्ड अप्लाई कर लें तो आपको अपना सारा डाक्यूमेंट्स income tax ऑफिस के पते पर भेजना होगा | उसके बाद जब आपका डाक्यूमेंट्स इनकम टैक्स ऑफिस पहुँच जायेगा तो फिर processing शुरू कर दिया जायेगा | और उसके बाद आपके पैन कार्ड को आप के उस पते पर भेज दिया जायेगा, जो पता आपके डाक्यूमेंट्स मे होगा |
अगर आपको अपने पैन कार्ड मे किसी तरह की कोई परिशानी आये तो आप इस helpline no. पे बात कर सकते है (18001801961)
पैन कार्ड बनाने के लिए इन डॉक्यूमेंट की अव्यश्कता पड़ेगी
जब आप अपना सारा डाक्यूमेंट्स भर चुके होंगे तो आपको application summit करने के लिए पैन सर्विस यूनिट (pan service unit) पर कई डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की अव्शयाकता पड़ेगी | जैसे voter id card (जिसमें जन्म तिथि और साल लिखा हो), aadhar card और इसके अलावा और भी डाक्यूमेंट्स | और उसके बाद साफ सी दो रंगीन फोटो और स्कैन किया हुवा डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा | और मैं आपको बताता चलू की किन डॉक्यूमेंट के आधार पर आप अपना पैन कार्ड बनवा सकतें हैं|
आपको अपने पैन कार्ड बनाने के लिए इन चीजो मे से किसी एक की स्कैन कॉपी फाइल के साथ लगाना होगा |
- पासपोर्ट (passport)
- पेंशन कार्ड (जिस मे आपकी फोटो हो)
- ड्राइविंग लाइसेंस
- voter id card
- किसी मान्यता प्राप्त अधिकारी दुवारा हस्ताक्षर किया हुवा |
- फोटो वाला ration कार्ड
- मान्यता प्राप्त लाइसेंस वाला कागज
- और इसके अलावा कोई डाक्यूमेंट्स जो मान्यताप्राप्त हो उसको id मे प्रयोग कर सकतें हैं |
0 comments: