Advertisement |
पैन कार्ड (Permanent Account Number ) हमारे जीवन मे एक बहुत बड़ा महत्पूर्ण योगदान देता है | यह दिन प्रतिदिन एक नए सवेरे का शुरुआत देता है और ये अपने आप मे एक बहुत बड़ी हैसियत रखता है | ये सिर्फ (tax pay) के लिए नहीं है बल्कि ये आपके पहचान के लिए भी है | इसकी ज़रूरत सभी सम्मान जनक इन्सनानो के लिए है | पैन कार्ड को सारी चीजों मैं प्रयोग क्या जाता है, खास कर लेन-देन मे इसका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है |
पैन कार्ड खोता कैसे है
अब मैं इसके बारे मैं आपको बताता चलूँ की पैन कार्ड कैसे खो जाता है, तो जानिए की आपका पैन कार्ड आपके पास, आप के पॉकेट या आपके पर्स मे हमेशा रहता होगा, लेकिन आप जब अपने पर्स को किसी भी अन्य कार्य के लिए निकालते होंगे तो ऐसी स्तिथि मे आपका पैन कार्ड कहीं छुट भी जाता होगा | लेकिन अब आपको इसके लिए जयादा परेशान होने की अव्यशकता नहीं है और न ही अपने आपको परिशानी मे डालना है | मैं आपको बता दूं की आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड (duplicate pan card) सरलता के साथ बन जायेगा |
- Sukanya Samriddhi Yojana क्या हैं यहाँ से जाने
- Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana की जानकारी प्राप्त करें
- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana की सारी जानकारी प्राप्त करें
डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे बनायें
डुप्लीकेट पैन कार्ड (duplicate pan card) बनाने के लिए कोई अलग से फॉर्म नहीं है | बल्कि आपको (change or correction in pan card) वाले फॉर्म को भरना होगा | पैन कार्ड दो तरीके से बनता है 1. offline 2.online अगर आप ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको nsdl or uti के website पे जाना होगा और आपको सबसे पहले category select करना होगा उसके बाद आप अपना पुरा data ठीक तरह से डालना होगा | फिर वहां फॉर्म फिल करना होगा और उसके बाद फॉर्म को summit करना होगा और फिर अपने सारे documents को nsdl or uti के पते भेजना होगा| अगर आप offline से करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी पैन कार्ड सर्विस सेंटर पे जाना होगा और वहां जाके आपको फॉर्म (change or correction in pan card) वाला फॉर्म भरना होगा | 107 रु फी आपको अदा करना होगा | ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको demand draft/cheque/credit card or debit card और net banking के माध्यम से करना होगा जो nsdl मे अदा होगा |
पैन कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
पैन कार्ड के लिए आपको डाक्यूमेंट्स मैं देना होगा दो अच्छी खुबसूरत और साफ सी रंगीन फोटो जिसकी साइज़ (3.5 cm 2.5 cm) यानि के पासपोर्ट साइज़ फोटो, और पहचान प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी/ और आप इन सब डाक्यूमेंट्स के जरिये अपना पैन कार्ड बनवा सकतें हैं जो निचे बताया जा रहा है।
आधार कार्ड (aadhar card)
ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence)
पासपोर्ट (passport)
इलेक्शन कार्ड (voter id card
राशन कार्ड (ration card)
0 comments: