Advertisement |
SBI account balance Check in Hindi: SBI (State Bank of India) पे आप अपने अकाउंट का balance, mini statement, loan inquiry या ATM ब्लाक कर सकतें है | में अब आपको SBI
missed call नंबर से account balance की जानकारी कैसे
प्राप्त की जाती है उसके बारे मे आपको
बताने जा रहा हूँ | सबसे पहले आप ये
जान लीजये की आज के युग मे टेक्नोलॉजी (technology) ने आम इंसानों की परेशानी को बहुत आसान कर दिया है और इसी की वजह से
आज हम अपने मोबाइल के माध्यम से अपने SBI अकाउंट का balance जान सकतें हैं | technology हर फील्ड मे बहुत काम आता है | इसी की वजह से हम घर बैठे अपने बैंक स्टेटमेंट की जानकारी
ले लेते हैं | इस सुविधा का लाभ और आनंद उठाने
के लिए सबसे पहले हमें अपने SBI Account मे मोबाइल
नंबर रजिस्टर करना होगा | इसके लिए मैंने बहुत ही सरल भाषा में निचे लिखा है कृपया
ध्यान से पढ़ कर अपने मोबाइल नंबर को SBI missed call सेवा के
लिए रजिस्टर कर लें |

SBI के बारे मैं (Introduction)
इस article के माध्यम से मैं आपको बताने जारहा हूँ की SBI पे missed call करके आप अपना account कैसे check करें | इसके बारे मे इस article के माध्यम से सरलता के साथ मैं आपको बताने जारहा हूँ | की SBI की दास्ताँ बड़ी लम्बी है | जिसको बता पाना बहुत मुश्किल है | असल मे स्टेट बैंक आफ इंडिया (State Bank of India) भारत का पहला बैंक है जिसकी स्थापना 2 जून 1806 को कोल्कता मे हुई | इसका नाम कई बार बदला गया, पहले इसका नाम बैंक ऑफ़ कलकत्ता था, जो फिर 2 जनवरी 1809 को बदल कर बैंक आफ बंगाल रखा गया | आखिर कार 1 जुलाई 1955 को इसका नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) रखा गया |
SBI Missed Call मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन:
सबसे पहले आपको
अपने अकाउंट मे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर sbi missed call
के माध्यम से अपने खाते की जानकारी ले सकतें है
| अगर आपने अपने मोबाइल
नंबर को रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप दो तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकतें है |
1. आप को अपने
मोबाइल नंबर को sbi account मैं रजिस्ट्रेशन कराना हो तो आप उस नंबर से एक SMS
09223488888 इस नंबर पे भेज दे |
रजिस्ट्रेशन करने का तरीका अपने मोबाइल के
मेसेज मे जाएँ और उसके बाद type करें REG स्पेस account number और फिर 09223488888 पर भेज दे |
- या फिर आप अपने ब्रांच मे जाएँ और वहां अपने अकाउंट मे mobile number रजिस्ट्रेशन करा ले | फिर उसके बाद SBI Missed Call का आनंद ले |
- आपको अपने account के बैलेंस की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले इस नंबर पर missed call करना होगा 09223766666, या फिर SMS के माध्यम से जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल पे type करे “BAL” और फिर उसको 09223766666 पर भेज दे | missed call और SMS दोनों के लिए एक ही नंबर है जो आपके सामने ऊपर लिख किया गया है |
SBI Missed Call Number मिनी स्टेटमेंट के लिए:
अगर आपको अपने account
का mini statement देखना है तो आप missed
call के माध्यम से जान सकतें
हैं और नंबर है 09223866666, और अगर SMS
के माध्यम से जानना चाहते है तो आप अपने mobile
पे type करें (MSTMT) और इस नंबर पर 09223866666 भेज दे |
SBI missed call number ATM ब्लाक कने के लिए:
आपको अगर ATM
Card ब्लाक करना है तो
आप SMS के द्वार भी बंद करवा सकते
है और वो बंद करने का तरीका है की आपको अपने ATM card के आखरी (last) का चार digit लिखे और फिर उसको 567676 पर भेज दे, आपका ATM Card ब्लाक कर दिया जायेगा |
0 comments: