Saturday, 15 April 2017

पैन कार्ड form - Pan card आवेदन फॉर्म कैसे download करैं और भरें ? Pan Card application Form in Hindi

Advertisement
पैन कार्ड form - Pan card आवेदन फॉर्म कैसे download करैं और भरें:
पैन कार्ड (Permanent  Account Number ) है जिसको आयकर विभाग जारी करता है | पैन कार्ड के माध्यम से tax  pay  किया जाता है | पैन कार्ड के जरिये  लेन-देन मे कोई दिक्कत और परेशानी नहीं होती है | पैन कार्ड आपके लिए एक पहचान का प्रमाण है |


पैन कार्ड का उपयोग:

पैन कार्ड आप बैंक मे डॉक्यूमेंट के तौर पर प्रयोग कर सकतें हैं | पैन कार्ड आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे निकलवाने मे मदद करता है | पैन कार्ड के जरिए से आप अपना बैंक मे account खोलवा सकते हैं |

पैन कार्ड फॉर्म और इसके प्रकार:

पैन कार्ड फॉर्म (pan card form) की मद्दद से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जाता है। अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन भरना चाहते हैं तो पैन कार्ड form के बारे में जानना बहुत जरूरी है।  पैन कार्ड form आप NSDL या UTITSL की website  से डाउनलोड कर सकते है। ये दो प्रकार का होता है। 
  1. पैन कार्ड form 49A इसके माध्यम से नए पैन कार्ड के लिए individuals, firms, body corporate and companies अप्लाई  कर सकता है ।  
  2. पैन कार्ड form 49AA: ये फॉर्म वैसे भारतीय नागरिक के लिए है जो इंडिया मे नहीं रहते है, मतलब NRI हैं | NRI, pan card form 49AA का प्रयोग करके अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं | चाहे individual हो या company के लिए, form 49AA के माध्यम से वो अपना और अपने company का पैन कार्ड बनवा सकतें हैं | हाँ जो हिन्दुस्तानी हैं पर उनहोंने विदेशी नागरिकता प्राप्त कर ली है या विदेशी मूल के नहीं हैं, उन सभी को पैन कार्ड फॉर्म 49AA का उपयोग करना चाहिए | पैन कार्ड  फॉर्म  आप nsdl or uti  के website से download करसकते हैं और वो website निचे की ओर दिया जा रहा है | 
Pan Card Application form कहाँ से डाउनलोड करैं?
पैन कार्ड form डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित वेबसाइट पे जाना होगा। 
  • https://www.tin-nsdl.com
  • https://www.utiitsl.com
नोट : NRI, credit card के माध्यम से फीस अदा नहीं करसकते हैं|

फॉर्म 49A और 49AA भरने की प्रक्रिया :

सबसे पहले आपको फॉर्म के अन्दर category को भरना होगा | उसके बाद आपको अपने फॉर्म को पूरी ठीक तरह से भरना होगा और यह देखना होगा की कहीं उसमे कुछ छुट न जाये और उसके बाद fee pay करना होगा | हाँ fee pay करने का तरीका आप तो जानते ही होंगे की ऑनलाइन फी कैसे pay क्या जाता है जो nsdl को जाता है, तो आये आप को बताता चलू की फी cheque/demand draft/credit card या फिर debit card के माध्यम से होता है | जब आप ने फी (pay) कर दिया तो आपके mail मे एक रसीद आयेगी और उसके साथ एक भरा हुवा form 49A/49AA आएगा, हाँ उसी mail पे जो आपने फॉर्म भरते समय उसपे लिखा है | उसके बाद आप वो फॉर्म को प्रिंट कर ले और उसमे दो अच्छी सी खुसुरत फोटो (जो हाल मे खिची गई हो) चिपका दें | उसके बाद आप अपने फॉर्म को और जो डॉक्यूमेंट हो वो एक साथ लगा दें और फिर उसको nsdl के पते पर भेज दें |


पैन कार्ड मे दी जाने वाली  जरुरी डाक्यूमेंट्स :

आपको अपने पैन कार्ड फॉर्म के साथ इन document मे से किसी एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी फाइल के साथ ndls office के पते पर भेजना होगा होगा |
  • आधार कार्ड
  • पेंशन कार्ड (जिस मे आपकी फोटो हो)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • voter id card
  • किसी मान्यता प्राप्त अधिकारी दुवारा हस्ताक्षर किया हुवा डॉक्यूमेंट | 
  • फोटो वाला ration कार्ड
  • पासपोर्ट (passport) 
  • मान्यता प्राप्त लाइसेंस वाला कागज 
  • और इसके अलावा कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जो सरकार द्वार मान्यताप्राप्त हो उसको id के तौर पर प्रयोग कर सकतें हैं |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: