Thursday, 19 October 2017

Passport Status — www.passportindia.gov.in पासपोर्ट स्थिति ऑनलाइन यहाँ से चेक कर सकते है

Advertisement
प्रिये पाठक आज मैं आपको एक बहुत ही खास बात की तरफ आपका ध्यान ले जाना चाहता हूँ | जिसकी हमारे जीवन मे बहुत ही जयादा महत्व है, आप समझ रहे होंगे के मैं आप से किया कहने जा रहा हूँ, तो आये अब उसी की तरफ आपको लिए चलता हूं और वो है..... Passport, (पासपोर्ट स्थिति) किसी भी इन्सान के लिए एक बहुत बड़ा और अहम पहचान का प्रूफ है |

Passport Status Online:
इसलिए ऐसा कहना के पासपोर्ट केवल आपको विदेश जाने के लिए आपके सपने को साकार करता है, ये सही नहीं है | बल्कि यह एक बहुत ही ऑथेंटिक आईडी प्रूफ के तौर पर भी माना जाता है। इसीलिए चेक कर सकते है पासपोर्ट स्थिति ये भी नहीं कहा जाना चाहेये के Passport सिर्फ एक प्रूफ के तौर पर प्रयोग होता है | बल्कि आपको ये जानना होगा की आप पासपोर्ट ही के माध्यम से हिंदुस्तान के बहार दुसरे मुल्कों का सफ़र कर सकते है | इस दस्तावेज को बनाने के लिए आपको कई तरह की पहचान संबधी दस्तावेजों को इसमें लगाना होगा | दोस्तों, (Passport Status) पासपोर्ट स्थिति www.passportindia.gov.in (www.पस्स्पोर्तिन्डिया.gov.इन )के पासपोर्ट दो तरह से बनता है ऑनालाइन और ऑफलाइन | लेकिन हाँ दोस्तों आपको एक बार पासपोर्ट ऑफिस में जाना जरुर पड़ेगा ।


Passport Application Status

अपने एप्लीकेशन के स्थिति को जांचने के लिए आपको Online Passport Status तक पहुंचना होगा |
आपके ऑनलाइन आवेदन के लिए कम से कम 7 – 10 दिन कार्य का समय लगेगा | आप ऑनलाइन पासपोर्ट स्थिति प्रणाली  (Passport Status) पासपोर्ट स्थिति में अपने आवेदन को देखने के  बाद अपना ईमेल और पता दर्ज करे |

अगर आप अपने पासपोर्ट का स्टेटस जानना चाहते है तो आप यहाँ पे क्लिक करके जान सकते है 

आप अपने Passport Status Online कैसे चेक करे 

दोस्तों जब आप अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन को भर कर पासपोर्ट ऑफिस भेज देते है तो उसके बाद आप सोच मे पड़ जाते है की मैं अपने Passport Status को कैसे जाने, तो उसके लिए थोडा टाइम लगता है, कियोंकि उसकी प्रोसेसिंग भी होना होता है|

Passport Status (पासपोर्ट स्थिति)
दोस्तों, इसके लिए आपको PSP पोर्टल पे जाना होगा मेरा मतलब पासपोर्ट के ऑफिसियल site पे और उसकी website है www.passportindia.gov.in वहां पे आपके सामने आप्शन होगा "Track Your Application Status" जब आप इस्पे click करेंगे तो आपके सामने कुछ इनफार्मेशन आएगी उसमे से आपको अपने Passport Status को जानने के लिए कुछ जानकारी मिलेगी, जो निचे बताया जा रहा है  |
आपको तिन अलग-अलग विकल्पों मे चेक करना होगा, जैसे की मान लीजये .....
  • 1. एप्लीकेशन स्टेटस 2. राज्नायीक/अधिकारिक एप्लीकेशन स्टेटस 3. RTI स्टेटस 4. अगर यह राजनयिक या RTI एप्लीकेशन से सम्बंधित नहीं है तो फिर आप पहले विकल्प को चुने | 5. फिर आपको फाइल नंबर मे कुंजी होना पड़ेगा | इस फाइल नंबर मे 15 अल्फनुमेरिक होता है और पत्र पर इसको दर्शाया गया है | 6. आखिर मे आपको अपनी DOB भरने की ज़रूरत होगी और फिर आप अपने DOB के माध्यम से भी स्टेटस चेक कर सकते है | 7. अगर आपने सही तरीके से आपना सब कुछ भर दिए है तो आप स्टेटस check कर सकते है | यहाँ आप देखेंगे....8. आपका फाइल नंबर | 9. आपका first and last नाम |10. एप्लीकेशन जमा करने की तारिख | 11. पासपोर्ट का current स्टेटस |
Passport Status पासपोर्ट स्थिति के बारे में आसानी से जाने:
इस तरह से आप अपने passport status का पता लगा सकते है और जान सकते है की आपका पासपोर्ट किस स्टेटस मे है और कहाँ है |

पासपोर्ट स्टेटस phone के माध्यम से Check करें 

Phone के माध्यम से आपको अपने passport status को जानना है तो आप National Passport Information Center पे  18774872778 या 18888747793 (TDD/TTY)  से बात करके आप अपना स्टेटस जान सकते है | 
पासपोर्ट स्टेटस जानने के लिए समय सीमा है जो निचे दर्शाया गया है |
    सोमवार से सुकरवार             8:00 am to 10:00 pm 
    शनिवार                               10:00 am to 3:00 pm 

  Application Status ऑनलाइन

अगर आपको अपने Passport Online Status Phone के माध्यम से जानना चाहते है तो आपको कुछ इनफार्मेशन की ज़रूरत पड़ेगी | 
  • Last Name
  • Date of Birth (MM/DD/YYYY)
  • Last Four Digits of Social Security Number

 SMS के माध्यम से Passport Status Enquiry

दोस्तों, आप SMS के माध्यम से भी अपना passport status को जान सकते है उसके लिए एक आवेदक को अपने आवेदन फॉर्म में एसएमएस सेवा प्राप्ति का चयन करना चाहिए, बाद में आप इस पासपोर्ट के लिए सतर्क SMS सेवा भी शामिल कर सकते हैं | उसके लिए आपको निचे बताया जा रहा है की आप SMS के माध्यम से अपने passport status को कैसे करें |
  • तो फिर आप SMS को इस नंबर पर भेजे 970 4100 100 जैसे STATUS <your file number> और फिर उसके बाद आपके मोबाइल पे एक मेसेज  प्राप्त होगा और उसमे आपके Current Passport Status का पता चल जायेगा |

नंबर डायल कर जानें पासपोर्ट स्टेटस:

दोस्तों, अब आप बड़ी असानी से एक फोन काल कर के आप अपने पासपोर्ट स्टेटस का पता कर सकते है । ये सब पासपोर्ट ऑफिस के माध्यम से हुवा कियोंकि पासपोर्ट कार्यालय ने जब आवेदकों की भीड़ देखी तो उस भीड़ को कम करने के लिए यह कदम उठाया है | कार्यालय के दुवारा तीन-तिन हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिया गया हैं और वह है 0181-2242114, 2242115, 2242116 । इन सब नंबरों के दुवारा आवेदक passport status, dispatch, पुलिस इंक्वायरी की सभी जानकारी बिना परेशान हुवे ले सकते हैं | और कार्यालय कर्मचारी भी पासपोर्ट की पूरी जानकारी देता अको नजर आएगा। लेकिन कर्मचारी और आवेदक के बिच जो भी बात होगी वोह आवाज रिकार्ड की जाएगी ताकि यह पता चल जाये की दोनों के बिच जो बात हवी है वो सही ढंग से हुए है |

Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: