Friday, 22 December 2017

West Bengal Madhyamik Time Table 2018 wbbse.org WBBSE 10th Exam Routine 2018

Advertisement
West Bengal Madhyamik Time Table 2018: वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा कार्यक्रम २०१८ का अब आपके सामने अधिकारी साईट wbbse.org के माध्यम से जारी होने वाली है | ये हमारे लिए बड़ी ख़ुशी की बात है की अब हम अपने पढ़े हुवे सारे पेपरों का सही तरीके से परीक्षा देने वाले है | कियोंकि हम और आप जानते है की अब WBBSE 10th Class का परीक्षा बहुत ही जल्द होने वाला है | इसलिए WBBSE अपने अधिकारिक साईट www.wbbse.org के माध्यम से वेस्ट बंगाल माध्यमिक डेट शीट २०१८ के परीक्षा कार्यक्रम को आपके सामने लाने वाली है | मैं यहाँ पे आपको बताने जा रहा हूँ की अभी तक बोर्ड अपने अधिकारिक साईट के माध्यम से कोई भी एलान नहीं किया है के कब WBBSE 10th Class 2018 का परीक्षा होगा लेकिन इस बात का पुरा विश्वाश है की बोर्ड WBBSE Exam Routine 2018 को आपके सामने नवम्बर - दिसम्बर के महीने मे जारी कर देगा | इसके माध्यम से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है | लेकिन आपको WBBSE Date Sheet 2018 आने से पहले ही पूरी तैयारी करना होगा ताकि परीक्षा के समय आपको कोई परेशानी न हो | आप अपने टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते है |

वेस्ट बंगाल माध्यमिक टाइम टेबल २०१८


प्रिये पाठक वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन परीक्षा २०१८ अपने एग्जाम से ठीक महीनो भर पहले करेगी ताके छात्र और छात्राए अपनी अपनी तैयारी को ठीक ढंग से कर सके कियोंकि हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी बोर्ड के अधिकारिक साईट www.wbbse.org के माध्यम से वेस्ट बंगाल माध्यमिक डेट शीट २०१८ को परीक्षा से पहले ही जारी कर देगी | आप डेट शीट २०१८ को हमारे इस ब्लॉग के माध्यम download कर सकते है | कियोंकि मैं आपको सही जानकारी सही time पे देता रहूँगा लेकिन इसके लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा |
वेस्ट बंगाल डेट शीट २०१८


WB 10th Class Exam Routine 2018


जैसा की आप जानते है की WB 10th Class Exam Routine 2018 टाइम के लिए छात्र और छात्राए कितनी बे-सबरी से इन्तेजार करते है की कब मेरे उम्मीद की किरण इस दुन्या मे उजागर होगा (इससे मेरे कहने का मतलब पढ़ाई किसी अनमोल मोती से कम नहीं है) और मे उसको लपक कर अपने पास रख लूँगा और उसी के हिसाब से मैं इसकी तैयारी करूँगा | आपने पहले भी सुना और देख होगा की हर वर्ष WB 10th Class Exam फ़रवरी या मार्च के महीने मे होता है ठीक इसी तरह इस वर्ष भी होगा | WB हर वर्ष १०थ और १२थ परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करती है तो इस वर्ष भी ऐसा होगा | WB 10 th Class Exam Date Sheet 2018 को अपने टाइम के हिसाब से जारी कर देगी लेकिन आप उससे पहले अपनी पढ़ाई मे पुरा धियान लगा दे कियोंकि यही तैयारी आपको परीक्षा के समय काम आयेगा | हमारी शुभ कामनाये आपके साथ सदा शामिल रहेगा सिर्फ आपको मेहनत करना है |

वेस्ट बंगाल बोर्ड के बारे मे


वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) के नाम से परिचित है | इसका गठन 3 मई 1951 मे हुवा | यह (WBBSE) हर वर्ष १०थ और १२थ परीक्षा को अपने हिसाब से आयोजित करता है | अब आपके मन सवाल पैदा हो रहा होगा की आखिर वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन का मुख्यालय कहाँ है तो आप जान लीजये की इसका मुख्यालय कोलकाता मे है | इसमें भग लेने वाले छात्रों की गिनती हर वर्ष बढती ही जा रही है | और इस बोर्ड ने अपने पियारे छात्रों के लिए हर तरह की सुविधा भी तैयार कर दी है | आप क्लिक करके इसके बारे मे भी जान सकते है |

आप कैसे वेस्ट बंगाल माध्यमिक टाइम टेबल को डाउनलोड करें ?


आपको इसके लिए जयादा सोचने की जरुरत नहीं है कियोंकि मैं आपके लिए सभी चीजो को आसान तरीके से करने के लिए बता रहा हूँ |
  • सबसे पहले आप वेस्ट बंगाल के अधिकारी साईट www.wbbse.org पर जाएँ |
  • फिर उसके बाद आप time table पे क्लिक करें |
  • फिर आप 10 th क्लास के time table को चुने |
  • फिर आपको उस लिंक पर क्लिक करना है |
  • जब आप ऐसा कर लेंगे तो आपके सामने १०थ टाइम टेबल pdf की शक्ल मे download हो जायेगा |
  • आप उसको save करके उसका काम के अनुसार प्रिंट निकाल ले |


प्रिये पाठक अगर आपको किसी भी परेशानी का सामना हो तो आप हमसे साझा कर सकते है या फिर और भी कोई जयादा जरुरत हो तो आप इसके अधिकारिक साईट www.wbbse.org पे भी जा सकते है और अपनी समस्या को हाल कर सकते है |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: