Tuesday, 19 December 2017

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भर्ती 2017-2018 www.bsnl.co.in

Advertisement
आपको ये जानकर बड़ी ख़ुशी होगी के भारत सरकार ने अपने हिन्दुस्तानियों के एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी दी है, जिसको आप जान कर ख़ुशी के मारे झूम जायेंगे | 
असल मे बात ये है के भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के माध्यम से 107 जूनियर अभियंता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | जो के 15 दिसम्बर 2017 से शुरू होकर 15 जनवरी 2018 तक रहेगा | आप भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए ऑनलाइन 15 जनवरी 2018 तक कर सकते है | इन सारी बातों की जानकारी मै आपको विस्तार के साथ बताऊंगा, फिर आप उसी के माध्यम से अपने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते है |

आवेदन के लिए योग्यता (qualification for application)


प्रिये दोस्तों, अब मैं आपको ये बताने जा रहा हु की इस पोस्ट के लिए आपकी किया योग्यता होनी चाहिय, तो चलये आपको मैं बताने जा रहा हूँ की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए आपकी योग्यता निम्न होनी चाहिए |
  • Qualification: एक सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था से दूरसंचार / इलेक्ट्रानिक्स / इलेक्ट्रिकल / रेडिओ / कंप्यूटर / सुचना प्रोधियोगिक मे डिप्लोमा के साथ-साथ 10 + 2 या फिर इसके समकक्ष या मैट्रिक पास किया हो |
  • Age Limit: आपकी उम्र 01-07-2016 को कम से कम 18 साल हो और जयादा से जयादा 55 साल हो |
  • Recruitment Process: ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयन किया जायेगा |


पोस्ट की जानकारी 


  • Name of Post: जूनियर इंजिनियर 
  • Number of Post: 107
  • Salary: Rs. 9020-17430/- हर महीने 


आवेदन शुल्क


प्रिये दोस्तों, अब मैं आपको इसमें लगने वाले शुल्क के बारे मे बताने जा रहा हु, कियोंकि के हमारे लिए ये भी जानना जरुरी है की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में ऑनलाइन अप्लाई करने मई कितना फी लगेगा | तो हमारे लिए ये जानना जरुरी तो है, तो चलिए उसके बारे मई निचे बता देता हु |
  • UR/OBC - रु 500 / -
  • SC/ST - रु 250 / -

आपके लिए सरकार ने ये भी असनियाँ कर दी है के आप अपने इन्टनेट बैंकिंग. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी ऑनलाइन fee भर सकते है |

आवेदन की प्रक्रिया

प्रिये पाठक, अब हम्मे से जो उम्मीदवार भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भर्ती 2017-2018 के लिए आवेदन करना चाहते है वो सरे उम्मीदवार बीएसएनएल BSNL के अधिकारिक साईट http://www.bsnl.co.in के माध्यम से 15-12-2017 से 15-01-2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | फिर अगर आप 15-12-2018 के बाद कोई भी काम करेंगे तो उसको रद्द कर दिया जायेगा, इसलिए आपसे अनुरोध है की आप समय रहते अपने काम को पूरा कर ले |

कुछ खास जानकारियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख: 15-12-2017
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 15-01-2018
  • ऑनलाइन टेस्ट की तारीख: 28-01-2018
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: