Friday, 29 December 2017

HP Police Recruitment 2018 (12000) हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 (12000) Vacancies www.hppolice.gov.in

Advertisement
HP Police Recruitment 2018: आपको ये जानकर बड़ी ख़ुशी होगी के हिमाचल प्रदेश पुलिस के माध्यम से बहुत ही जल्द HP Police Recruitment 2018 के बारे मे एलान किया जायेगा | जिसके अन्दर 12000 हजार Sub Inspector और Constable का पोस्ट है, ये vacancy हमारे लिए बहुत ही जयादा फायेदा की चीज है, कियोंकि के ये हमारी जिंदगी को बदल सकती है | इसलिए जो भी सज्जन हिमाचल प्रदेश मे गवर्नमेंट सेक्टर के जॉब को तलाश कर रहे है उनके लिए खास कर बहुत ही सुनहरा मोका है | इसलिए जो भी सज्जन अपने भविष को अच्छे तरीके से जीना चाहते है वो सारे उम्मीदवार अपने फॉर्म को समय से पहले ही भर दे, कियोंकि आप इस बात को भी बहुत ही अच्छी तरह जानते है की इस जॉब मे कितने सारे उम्मीदवार है जो इसके इन्तेजार मे रुके हुवे है | मैं आपको इन सबके बारे मे जानकारी दूंगा | जो उम्मीदवार Himachal Pradesh Police Recruitment 2018 मे फॉर्म भरेंगे उनके बारे मे भी आपको जानकारी दी जाएगी के कोनसे उम्मीदवार इस में भाग ले सकते है, तो जान लीजये के इसमें पोस्ट का नाम है Sub Inspector and Constable, तो जब आप अपने पोस्ट के लिए अप्लाई करेंगे तो काफी धियांपुर्वाक करेंगे, ताके उसमे कोई भी कमी न रह जाये |
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती २०१८

उन सज्जन के लिए ये बहुत ही ख़ुशी का मोका है जो सज्जन Police Department में भर्ती होना चाहते है | कियोंकि बोर्ड के माध्यम से 12000 Sub Inspector, Constable Vacancies कोई कम बड़ी बात नहीं है | इसलिए जो भी उम्मीदवार Himachal Pradesh Police Jobs in 2018 का इन्तेजार कर रहे है, उनसे आग्रह है की आप इस मोका को हाथ से न जाने दे, कियोंकि ये मोका खुद HP Police Department का है और ये आपके लिए घर वाली बात होगी | जैसा के बोर्ड के ओर से जानकारी मिली है की इसके अन्दर 10th/ Matriculation / 12th Class / Intermediate/ Graduation सब के लिए है, चाहे वो कोई भी गवर्नमेंट से मान्य प्राप्त हो, लेकिन वो सारे उम्मीदवार पास हो |

HP Police Recruitment Notification 2018


Organization Name: HP Police Recruitment 2018
Post Name: Constabel, Sub Inspector
Number of Vacancies: 12000
Qualification: 10th, 12th Pass
Official Website: www.hppolice.gov.in (Click here)


Application Fee


हमारे लिए ये जानना भी बहुत ही जरुरी है के इसमें फीस कितनी लगेगी, इसकी जानकारी हमारे पास होनी चाहिए, तो चलिए अब हम बात करते है फीस की, तो सामान्य या ओबीसी (General or OBC) के उम्मीदवारों को 400 / - रूपए की आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि अन्य आरक्षित श्रेणियों के सभी उम्मीदवारों को सिर्फ 200 / - रु का भुगतान करना पड़ेगा | उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क को पूरा करने के लिए, शुल्क का भुगतान करना होगा | लेकिन आप अपने आवेदन शुल्क को देने से पहले इसके अधिकारिक साईट पे देख भी ले |

Physical Efficiency Test (Male and Female)


Male: Height: 167.6 cms, Chest: Should not be less than 86.3 cms, Expandable:5 cms
Female: Height – 157.5 cms, Weight – 47 Kgs

Other Test

100 Meters in 15 Seconds
800 Meters in 170 Seconds
High Jump: 1.20 Meters
Long Jump:  3.80 Meters
Shot put ( 7.26 Kgs): 5.60 Meters

Eye Sight

Distance Vision: Right eye 6/6. Left eye 6/6.
Near vision: Right eye 0/5. left eye 0/5.

Age Limit

Constable: 18-25 years
SI: 20 to 37 years

Post Name:

Sub Inspector (Daroga)
GD Constable

HP Police Recruitment 2018


प्रिये सज्जन, जैसा के आप इस बात को जानते है के हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपने विभाग में विभिन्न रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है | एचपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के बारे में अभी तक बोर्ड के ओर से ये जानकारी नहीं आई है लेकिन आप इस बात को जान ले के बस कुछ ही समय बचा है, जिसके बाद आप HP Police Recruitment 2018 के फॉर्म को भरने लगेंगे और आप अपनी तैय्यारी मई लग जायेंगे, कियोंकि आप जानते है के इसमें फिजिकल का बहुत ही बड़ा रोल होता है |

How to Apply HP Police Recruitment 2018 ?


  • At first, candidates can visit the Official Website www.hppolice.gov.in
  • Search for Apply Online link
  • Fill the application form with required  details.
  • Pay the Application Fee (Recheck the Notification/Website before proceeding any further)
  • Then, submit the application form in online mode
  • Take print out for future reference.

Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: