Wednesday, 27 December 2017

Uttar Pradesh Yogi Smart Ration Card Yojana उत्तर प्रदेश योगी स्मार्ट राशन कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन

Advertisement
उत्तर प्रदेश योगी स्मार्ट राशन कार्ड योजना: उत्तर प्रदेश मे रहने वालों के लिय मान्य मुखमंत्री योगी अदित्येनाथ जी के ओर से बहुत ही बड़ा तोहफा दिया जा रहा है, जिससे बहुत सारे गरीबों का भला हो जायेगा | योगी जी ने उत्तर प्रदेश योगी स्मार्ट राशन कार्ड योजना देकर लोगों को बड़ी राहत का काम किया है, आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए के योगी जी ने इस योजना की शुरुवात भी कर दी है | इस योजना के तहत यूपी के लोगों के नए स्मार्ट राशन कार्ड बनाये जायेंगे, जिसके लिए आवेदन की शुरुवात भी हो चुकी है, अब बात है के हम राशन कार्ड कैसे बनायेंगे तो आप इस पेज के माध्यम से बहुत ही आसानी के साथ अपने आवेदन को रजिस्ट्रेशन पंजीकरण करवा सकते है | 
यूपी योगी राशन कार्ड yojana

इस नए राशन कार्ड मे उन लोगों को इस बात का धियान रखना होगा जो के पहली बार राशन कार्ड बनवा रहे है के राशन कार्ड घर के मुखिया के नाम से बनता है, जिसमे मुखिया का फोटो भी लगा रहता है | राशन कार्ड का सिलसिला अभी हिंदुस्तान के दुसरे राज्य मे भी जरी है | और आप ये भी जान लीजये के इस नए राशन कार्ड को नए अंदाज से बनाया जा रहा है जिसकी लम्बाई लगभग ATM कार्ड के ही बराबर होगी, जैसा के दिल्ली मे चल रहा है | इस राशन के माध्यम से फर्जी राशन कार्ड ख़त्म हो जायेंगे | जिसको रोकने के लिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ दिया है, ताके कोई फर्जी राशन कार्ड न बनाये | इससे फायेदा नए लोगो को होगा, इसके माध्यम से नए लोग अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करवा सकते है |

उत्तर प्रदेश योगी स्मार्ट राशन कार्ड योजना


उत्तर प्रदेश के प्यारे सज्जन, योगी स्मार्ट कार्ड के लिए योगी जी ने उत्तर प्रदेश के सभी लोगों से ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण के बारे मे कहा है, के जो भी आवेदनकर्ता हमारे कल से पहले इस योजना मई आवेदन करता है तो उसका नाम जल्द ही उसमे आ जायेगा | इसलिय आपसे बहुत ही जयादा उम्मीद करते हुवे अपील है के आप जितनी जल्द हो सके वो यूपी योगी स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करें | जिससे योगी समार्ट राशन कार्ड बना सके और इस योजना का पूरा पूरा लाभ उठा सकें | मुखमंत्री योगी जी ने सभी यूपी वासियों को राशन कार्ड बनवाने का एक सुनहरा मोका दिया है, जिसके माध्यम से सारे यूपी वासी अपने राशन कार्ड को बनवा ले, ताके सारे उत्तर प्रदेश वाशी एक सामान हो जाये | और आपको ये भी जानना है की योगी जी ने कहा है की अब गरीबी रेखा को देखते हुवे राशन कार्ड को विभाजित किया जाये, इसलिए आप सभी से अनुरोध है की आप सभी राशन कार्ड को बनवा ले | आप इस पेज के माध्यम से अपने योगी स्मार्ट राशन कार्ड को आसानी के साथ बना सकते है, जिसके बारे में मैं आपको निचे जानकारी देने जा रहा हु |

उत्तर प्रदेश योगी स्मार्ट राशन कार्ड योजना के लिए जरुरी बातें 


  • अगर कोई व्यक्ति एक जगह से दुसरे जगह पर जाता है तो उसको नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए 
  • अगर घर में कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसका नाम राशन कार्ड मे दर्ज करवाना चाहिए 
  • अगर किसी घर मई कोई शादी होती है तो उस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड मे लिखवाना चाहिए 


उत्तर प्रदेश योगी स्मार्ट राशन कार्ड योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स


  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए 
  • आवेदन करने के लिए वोटर id कार्ड होना चाहिए
  • आवेदन करने के लिए एलपीजी कनेक्शन का नंबर होना चाहिए 
  • आवेदन के लिए बैंक खाते का होना भी जरुरी है 
  • परिवार के सभी लोगों की सालाना इनकम का विवरण होना चाहिए 


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  • उत्तर प्रदेश योगी स्मार्ट राशन कार्ड योजना के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट www.fcs.up.nic.in पे जाएँ 
  • आप इस्पे क्लिक करें फिर उसके बाद आपको योगी स्मार्ट राशन कार्ड application फॉर्म देखाई देगा 
  • फिर आप उसको पूरी धियांपुर्वाक पढ़े 
  • फिर आप सबमिट बटन पर क्लीक कर दे
  • उसके बाद आपका फॉर्म पूरी तरह भरा हुवा माना जायेगा 
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: