Friday, 11 August 2017

पैन कार्ड Status - pan card status nsdl, www.utiitsl.com पर कैसे जानें | Pan Card Status in Hindi

Advertisement
Pan Card Status in Hindi

पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर है | ये हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है जो income tax के दायरे में आते हैं| इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है| पैन कार्ड हर व्यक्ति का unique होता है | 

मैं इस article के माध्यम से आप को पैन स्टेटस (Pan card status) के बारे मे बताने ज रहा हूँ | अगर आप ने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किये है और आप अपने पैन आवेदन की स्थिति को जानना चाहते हैं तो ये article आपके लिए बहुत उपयोगी है | 

तो चलिए सीखते है की पैन कार्ड की स्थिति को कैसे जाना जाता है ऑनलाइन | आज के ज़माने मैं टेक्नोलॉजी के दुवारा मनुष्य ने सारी चीजों को आसन कर दिया है, जिसका लाभ उठाकर आज हर व्यक्ति अपने काम को आसानी से कर पता है| जैसे मन लीजिये pan card ही, इसको भी आप टेक्नोलॉजी की माध्यम से बहुत कम समय मे बनवा सकते है| पैन कार्ड बनाने वाली 2 संस्था है 1. NSDL 2.UTI. पैन कार्ड की स्थिति को जानने के लिए हमें सबसे पहले ये जानना जरूरी है की आवेदन किस संस्था के माध्यम से किया है | 

आप अपना पैन कार्ड स्टेटस कैसे जाने (how to check your pancard status)

check pan card status NSDL:

अगर आप ने पैन कार्ड बनाने के लिए NSDL का उपयोग किया है तो आपको nsdl की Official website पे जाना होगा | उसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा | जिस मैं आपको पैन कार्ड के माध्यम से थोड़ी सी इनफार्मेशन बतलाना होगा | कियोंकि जब आप ने अपना पैन कार्ड अप्लाई किया होगा तो उस समय आपको एक slip दी गयी होगी जिस मैं acknowledgement number लिखा होगा | इसी नंबर के माध्यम से आप ऑनलाइन अपना पैन कार्ड स्टेटस (pan card status) जान सकते हैं | साईट ओपेन करें और बाए तरफ लिखा होता है acknowledgment number और उसी के सामने जो बॉक्स बना हुवा होता है, उसी मैं आपको नंबर डालना होगा | फिर आपको सम्मिट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके पैन कार्ड का जो भी स्थिति होगी वो आपको आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा |



और हाँ अगर आपके पास acknolodgement number नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, उसी फॉर्म पे निचे की ओर बॉक्स बना हुआ  होता है, जहाँ आपको अपना नाम ठीक से भरना होगा उसके बाद नीचे की ओर एक बोक्स और होगा जहाँ आपको अपना जन्म तिथि भरना होगा, और फिर उसके बाद आप समिट बटन पर क्लिक करें।  फिर आपको आपके पैन कार्ड का स्टेटस पता चल जायेगा |

UTI से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (how to check your pan card status by UTI)

UTI पैन कार्ड स्टेटस चेक चेक करने के लिए आपको UTI के वेबसाइट पे जाना होगा और वहां जाके आपको अपने बॉक्स मे एप्लीकेशन कूपन नंबर (Pan Application Coupon Number) डालना होगा और समिट का बटन दबाना होगा फिर जा के आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस पता चलेगा | अधिक जानकारी के लिए आप UTI के अधिकारिक वेबसाइट पे सम्पर्क कर सकते हैं |

ग्राहक मदद 
अगर आपको किसी तरह की कोई परिशानी होती है तो आप तुरन्त NSDL या UTI कस्टमर सपोर्ट नंबर पर सम्पर्क करें |

नोट: अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या हो जैसे NSDL या UTI से पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए तो आप तुरन्त हमारे कमेंट बॉक्स मैं अपनी समस्या बता सकते हैं |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: