| Advertisement |
bieap.gov.in Inter Hall Ticket 2018: इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश एपी इंटरमीडिएट हाल टिकट २०१८ के बारे मे इसके अधिकारिक साईट bieap.gov.in के माध्यम से अब कुछ ही दिनों के बाद आपके लिए जारी करने वाली है | BIEAP Intermediate Hall Ticket 2018 को अब आप थोड़े ही इन्तेजार के बाद download कर सकते है कियोंकि इसके अधिकारिक साईट bieap.gov.in पे अब बहुत ही जल्द उजागर होने वाला है | अब आंध्र प्रदेश १२थ एडमिट कार्ड २०१८ को हमारे पास होना चाहिए कियोंकि जू-जू हमारा परीक्षा का time करीब हो रहा है हमारी चाहत भी बढती जा रही है के कब हमरे पास हमारा BIEAP Intermediate Hall Ticket 2018 हो ताकि हम उसको देख कर और भी तैयारी मे लग जाएँ और अपनी पढ़ाई मे चार चंद लगा दे | कियोंकि हर छात्र चाहता है की हमारा एडमिट कार्ड हमारे पर परीक्षा से पहले हो और ये जरुरी भी है | तो आप इसके बारे जान लीजये की बोर्ड अपने अधिकारिक साईट bieap.gov.in के माध्यम से AP SSC Intermediate Hall Ticket 2018 आपके सामने जनवरी के महीने मे जारी कर देगी | तो आप यहाँ से अपनी १२थ एडमिट कार्ड २०१८ को download कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको मेरे साथ जुड़ा रहना होगा कियोंकि मैं ही आपको इसके बारे मे पल पल की खबर देता रहूँगा |
bieap.gov.in 12th Admit Card 2018
आप तो इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड आंध्र प्रदेश के बारे मे ब-खूबी जानते होंगे के बोर्ड हर वर्ष १०थ और १२थ के परीक्षा का आयोजन करता है और उसमे हर वर्ष लाखों छात्र और छात्राए शामिल होती है | लेकिन अब सवाल पैदा होता है की आखिर मुझे अपने 12 th के परीक्षा के लिए 12th Admit Card 2018 चाहिए, तो इसके बारे मे बिलकुल भी फ़िक्र न करें कियोंकि अगर बोर्ड ने १२थ डेट शीट आपको दिया है तो वही बोर्ड आपको आपके 12th Hall Ticket 2018 भी उपलब्ध कराएगी |
इसलिए आपको अपने परीक्षा को सफल बनाने के लिए AP SSC Inter Hall Ticket 2018 चाहिए | तो आपको ये सारी चीज बोर्ड अपने अधिकारिक साईट bieap.gov.in से उपलब्ध कराएगी | अब असल बात जो आपसे करनी है वो यह है की आप अब अपनी पढ़ाई मे पूरी तरह से लग जाएँ कियोंकि अब आपके पास time बिलकुल ही कम है, यही time आपके लिए आगे चल कर फायेदे की घंटी रहेगी | सारी चीजे अपने अपने टाइम पे आती रहेगी लेकिन पढ़ाई का टाइम फिर नहीं मेलेगा | आप फ़िक्र बिलकुल ही न करें कियोंकि मे आपको इसके बारे मे हर लम्हा बताता रहूँगा | जब मैं आपको सारी जानकारी देता रहूँगा तो फिर आपको कहीं भी जाने की जरुरत ही नहीं है और अगर आपको १२थ इंटरमीडिएट हॉल टिकट २०१८ download करना है है तो आप हमारे इस article के माध्यम से download कर सकते है कियोंकि मैं आपके लिए यही पे अधिकारिक साईट के बारे मे बता दूंगा |
आंध्र प्रदेश इंटर हॉल टिकट २०१८
प्रिये पाठक आप तो जानते है की हर वर्ष बोर्ड के माध्यम से एपी इंटर हॉल टिकट को परीक्षा से 10-15 दिन पहले जारी कर दिया जाता है | ठीक उसी तरह इस वर्ष भी बोर्ड अपने अधिकारी साईट bieap.gov.in के माध्यम से एपी इंटर हॉल टिकट २०१८ को जारी कर देगी | फिर आप अपना हाल टिकट इस ब्लॉग के माध्यम से download कर सकते है | मैं फिर आप से अनुरोध कर रहा हूँ की आप अपने time को पढ़ाई मे लगा दे कियोंकि यही वक्त आपके लिए feature मे काम आयेगा, बस यही थोड़ी से बात आपसे जरुरी करनी थी, अगर हमारी बात आपको कष्ट पहुंचाए तो उसके लिए मैं सॉरी बोलता हूँ | इश्वर आपकी सहायता करे और परीक्षा मे कामयाब करे |
AP Inter Hall Ticket 2018 आप कैसे डाउनलोड करें
प्रिये पाठक मैं यहाँ आपको बताने जा रहा हु की आप इंटर हॉल टिकट २०१८ को कैसे असानी के साथ डाउनलोड कर सकते है, बस आपको कुछ थोडा सा कुछ करना है |
- आप सबसे पहले BIEAP के ऑफिसियल साईट bieap.gov.in पर जाये |
- उसके बस आप 'Hall Ticket' को ढूंढे |
- फिर उसपर क्लिक करें |
- उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |
- अब उस पेज मे "Reg. Number" को डालें |
- फिर submit वाले बटन को दबाये |
- जैसे ही आप क्लीक करेंगे तो आपके सामने आपके screen पे आपका हॉल टिकट होगा |
- अब बस आखिर मे आप इसको save कर ले और इसका प्रिंट निकाल कर अपने परीक्षा मे इस्तेमाल कर सकते है |
प्रिये पाठक अगर आपको और भी कई दूसरी चीजो के बारे मे जानना है तो आप मुझ से सम्पर्क कर सकते है मैं आपको इसके बारे मे बेहतर सलाह दे सकता हूँ | या आप जयादा जानकारी के लिए इसके अधिकारिक साईट bieap.gov.in पे भी जा सकते है |

0 comments: