Monday, 19 June 2017

पैन कार्ड क्या और इसकी क्या जरूरत है www.tin-nsdl.com

Advertisement

पैन कार्ड क्या और इसकी क्या जरूरत है www.tin-nsdl.com ?

आज हम इसके बारे मैं आपको बता रहें हैं | असल मैं पैन कार्ड का महत्व आजकल बहुत ज्यादा हो गया है हर इन्सान को जो बैंक से जुड़ा हुवा है उसको पैन कार्ड की ज़रुरत है | असल मैं पैन कार्ड उन लोगों के लिए जरूरी है जो टैक्स देने वाला हो और जो लेन-देन ज्यादा मात्रा मैं करता हो, पैन कार्ड के बिना उसका सब काम अधुरा है | कियोंकि आज कल मात्र रू 30000/- एक बार मैं जमा हो सकता है| लेकिन कम पैसे लेन-देन करने वाले के लिए पैन कार्ड आवशयक नहीं है। मैं आपको इन सब तत्थियो के बारे मैं निचे साफ-साफ बता रहा हूँ| 

पैन कार्ड कि जरूरतें :

  1. सबसे पहले अकाउंट खोलवाने के लिए (for account oppening)|
  2. बड़ी वाहन खरीदने व बेचने के लिए |
  3. बैंक से 30 हजार से जयादा लेन-देन के लिए | 
  4. लैंड लाइन कनेक्शन लेने के लिए 
  5. सम्पति खरीदने व बेचने के लिए 
  6. पैन कार्ड एक प्रूफ की तरह भी प्रयोग किया जाता है| 

पैन कार्ड के फायदे (benefits of pan card)

  • पैन कार्ड इनकम टैक्स की परिशानी से बचाता है 
  • पैन कार्ड को अपने बेतन (सलेरी) अकाउंट से जोड़ना बहुत ही लाभकारी होता है
  • पैन कार्ड हर तरह की जॉब, चाहे वो फुल टाइम कम हो या पार्ट टाइम कम हो सभी पैन कार्ड लगाना अच्छा होता है, इससे लाभ भी मिलता है और हर परिशानी से इन्सान दूर रहता है। 
  • अपने पैन कार्ड को हर इन्सान जहाँ चाहे परयोग कर सकता है चाहे वोह प्रूफ के तौर पर या किसी अन्य काम के लिए। 

पैन कार्ड कैसे अप्लाई करें (how to apply pan card):

आप अपना पैन कार्ड खुद भी ऑनलाइन बना सकतें हैं, उसके लिए आपको पैन कार्ड की website https://www.tin-nsdl.com  पर जाना होगा और वहां से जाकर अप्लाई करना होगा और हाँ आप अपने डाटा मैं वहां से अपना कोई भी कुछ भी बदल सकते हैं |

पैन कार्ड के लिए आपको डाक्यूमेंट्स मैं देना होगा दो अच्छी खुबसूरत और साफ सी रंगीन  फोटो जिसकी साइज़ (3.5 cm 2.5 cm) यानि के पासपोर्ट साइज़ फोटो, और पहचान प्रमाण  पत्र  की फोटो कॉपी/ और आप इन सब डाक्यूमेंट्स के जरिये अपना पैन कार्ड बनवा सकतें हैं जो निचे बताया जा रहा है। 
  1. आधार कार्ड (aadhar card)
  2. ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence)
  3. पासपोर्ट (passport)
  4. इलेक्शन कार्ड (voter id card
  5. राशन कार्ड (ration card)

पैन कार्ड का नंबर का किया मतलब होता है:

पैन कार्ड के ऊपर जो नंबर लिखे होते हैं उसके हर अंक का मतलब होता है जिसको अल्फानुमेरिक कहा जाता है हम उसके बारे मैं आपको बतातें हैं और वो 10 अंक का होता है और उसमे जो अंक होता है उसका मतलब निम्न होता है 
  1. पैन कार्ड के शुरू के 5 अंक अल्फा-बेट्स, उसके बाद 4 वर्ड संख्यात्मक और अंतिम के फिर अल्फाबेट ही होता है
  2. शुरू के जो 5 अल्फाबेट्स होतें हैं उनमें से पहले 3 मे A से लेकर Z तक कोई भी अल्फाबेट्स हो सकता है
  3. चौथा अल्फाबेट नियम के अनुसार तय किया जाता है। 
  4. सरकार के लिए G
  5. फर्म के F
  6. कंपनी के लिए C
  7. ट्रस्ट के लिए T
  8. व्यक्ति के लिए P
  9. कृत्रिम नययीक के लिए J
  10. संघ (AOP) के लिए A
  11. और आखिर के जो 5 अंक होते हैं वो जाँच अंक होता है, येह अंक सुरक्षा (हिफाज़त) के लिए होता है जो उसकी देख भाल करता है| 
अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पे जाये या आप किसी पैन कार्ड सेंटर पे भी जा सकते हैं। 
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: