Monday, 19 June 2017

HDFC Credit Card Status को आप कैसे जाने

Advertisement
प्रिये मित्रो, जैसा की आप जानते है की एचडीएफसी बैंक भारत के अग्रणी बैंकों में से एक है | यह बैंक देश के सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारी करने वालो में से एक है । यह आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप महिलाओं के लिए डिज़ाइन कार्ड, एयरलाइन कार्ड, सह-ब्रांडेड कार्ड, और दुसरे कार्ड भी यह बैंक प्रदान करता है जिस मे मनोरंजन और जीवन शैली कार्ड भी शामिल हैं | नेटबैंकिंग एचडीएफसी बैंक की इंटरनेटबैंकिंग सेवा है | नेटबैंकिंग से आप किसी भी समय, कहीं भी, अपने खाते की हर मिनट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

ऑनलाइन एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की स्थिति को जांचना

दोस्तों, हम आपको अब ये बताने जा रहे है की आप अपने HDFC Credit Card Online कैसे चेक करे | तो चलिए जानते है की एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन के लिए आवेदन करना अब कितना आसान है अगर आपने HDFC Credit Card के लिए आवेदन किया है, चाहे ऑनलाइन या मैन्युअल रूप से, तो अगर आप अपने आवेदन के स्थिति को जानना चाहते है तो थोडा आपको रुकना होगा, क्योंकि आवेदन को संसाधित करने के लिए कुछ सप्ताह तक लग सकते हैं । आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन देख सकते है की आपकी Credit Card की स्तिथि किया है | ऐसा करना अब बहुत आसान और सरल है, सिर्फ आपको एचडीएफसी वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा । आपको उस संख्या को उसमे डालना होगा जिसे आपने अपना आवेदन सबमिट करते वक्त दिया था । इसके अलावा, आपको अपना मोबाइल नंबर या जन्म तिथि देना होगा । एक बार यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, फिर आप अपने Credit Card आवेदन की स्तिथि को असानी से देख सकेंगे ।

HDFC Credit Card की राशि जांचना

दोस्तों, अगर आपके पास पहले से ही HDFC Credit Card है और आप अपने क्रेडिट कार्ड की बचे हुवे पैसे को जांचना चाहते हैं, तो आपको अपने महीने की बिल का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं । लेकिन हाँ दोस्तों इसके लिए आपको HDFC Credit Card नेटबैंकिंग लेना होगा । अगर आपने नेटबैंकिंग ली है तो आप अपनी सभी खाता की जानकारी ले सकते हैं |

HDFC Credit Card नेटबैंकिंग लिए पंजीकरण

दोस्तों, इसके लिए आप एचडीएफसी वेबसाइट पर लॉग ऑन करें | जब आप एक बार एक यूजर आईडी और पासवर्ड हासिल कर लेते है, तो फिर आप अपने HDFC Credit Card की बाकि बची राशि ऑनलाइन जांच कर सकते हैं, और वो भी 24x7 और इसके लिए आपको इंतज़ार की ज़रूरत नहीं | यदि आवश्यक हो, तो आप अपने बैलेंस के आधार पर अपने क्रेडिट कार्ड के खर्च में कमी कर सकते हैं | नेटबैंकिंग रखने के लिए और अपनी बैलेंस ऑनलाइन जांचने के लिए ये लाभदायक है ताकि आप लगातार अपने खर्च को महीने के लिए अपडेट कर सकें | 

Credit Card Offer

किस किस तरह के क्रेडिट कार्ड (credit card offer) होते हे, यह जानना हमारे लिए जरुरी है |
दोस्तों, हमें ये जानना होगा की आज कल हर बैंक अपने ग्राहक को बहुत ही अलग-अलग तरह के credit card offer करती हे, जैसे-कि      
  • gold credit card, Silver credit card, platinum credit card, auto fuel credit card, credit card for women, Yatra credit card, travel credit card,rewards credit card,titanium credit card, IRCTC credit card, Balance transfer credit card, classic credit card,
क्रेडिट कार्ड के फायेदे : आपको कही नकद पैसे लेकर नही जाने पड़ते | आप ऑनलाइन शोपिंग कर सकते हो, साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर अधिक बचत या डिस्काउंट भी दिया जाता है | आप अपने सारे खर्चों को एक मासिक भुगतान में कर सकते हैं |

क्रेडिट कार्ड के नुकसान : यदि आप अपने कार्ड खाते सही तरीके से नहीं चलाते हों तो आपको ओवर-लिमिट या लेट फीस लग सकती है | देर से भुगतान करने या ओवर लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर डाल सकते हैं | क्रेडिट कार्ड देते वक़्त कहा जाता है कि क्रेडिट कार्ड पर जीरो EMI है किन्तु ये नही बताया जाता जीरो प्रतिशत ब्याज पर EMI की कुछ नियम और शर्ते लागू होती है | आज कल ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के frauds बहुत ही बढ़ गए हे इसलिए कार्ड का प्रयोग सावधानी से करे |

Credit Card प्रयोग करने का तरीका

दोस्तों, अगर आप अपने किसी सिटी के मॉल में जाते है और क्रेडिट कार्ड से कुछ सामान खरीदते है तो वो मॉल के पास क्रेडिट कार्ड का मशीन जरुर होता है, उसमे वो आपका क्रेडिट कार्ड को स्क्रैच करता है, फिर आपने जो ख़रीदा है उसकी अमाउंट को डाल देता है और फिर उसमे से दो स्लिप निकलती है उसे में एक दुकान वाले के पास रहती हे और दूसरी आप के पास रहती हे | ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने के लिए आपको थोड़ी क्रेडिट कार्ड के बारे मे जाननी जरुरी है | अगर आप ऑनलाइन सामान खरीदते है तो आपको निचे की कुछ डिटेल ऑनलाइन भरनी पड़ती है | आप इसको जरुर देख और समझ ले |
  • क्रेडिट कार्ड नंबर
  • एक्सपायरी date ऑफ़ क्रेडिट कार्ड
  • Name On क्रेडिट कार्ड
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: