Advertisement |
Aadhar Card Mobile Number Registration: प्यारे दोस्तों
आज के इस ज़माने मे आधार कार्ड के बड़े फायेदे है | इस ने लोगों के परेशानी
को दूर कर दिया है | Aadhar Card
इंडिया में हमारी पहचान
का एक बहुत बड़ा परमान है, जिसका अंदाजा हम खुद लगा सकते है की इसके
माध्यम से हमें कोन-कोन सी परेशानी से छुटकारा मिलता है | दोस्तों अब मे जो आपको बताने जा रहा हूँ वो बहुत ही अहम् चीज है | आप अपने आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, तो आये हम आपको उस दुनिया मे ले कर चलते है के Aadhar Card Mobile Number Registration कैसे करे |
कियोंकि आज के युग मे
आधार कार्ड लग-भग सभी लोगों के पास है | आपको मालूम होना चाहिए के
एक आधार कार्ड के अन्दर हमारी सारी detail छुपी होती है , चाहे वो आँखों के पुतलियों की निशानी हो या हमारे हाथ की उन्गिलियाँ की निशानी
ये सारी खास चीज एक आधार कार्ड के अन्दर छुपी होती है |
आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के बारे मे
हमें ये जान कर
बड़ी ख़ुशी होती है के आज के ज़माने मे सारे लोगो ने आधार कार्ड बनवा लिया है | लेकिन एक बात से तकलीफ भी होती है के इतने अहम् डॉक्यूमेंट के अन्दर छोटी-छोटी
गलती कर बैठते है | मेरा मतलब आपको तकलीफ देना नहीं है, मैं तो आपका दोस्त हूँ और आप तो मेरे अपने है, और दोस्त होने के नाते ये मेरा
हक़ है के मैं आपको इन छोटी-छोटी चीजों के बारे मे बताता रहूँ | आप जब अपना आधार एनरोल करवाने जाते हैं तो उस समय (वक्त) ये धयान रखे की उसमे
मोबाइल नंबर और email id जरुर डालें इससे बहुत फायेदा होता है | ये उस वक्त की बात है जब लोग इसकी हकीकत को नहीं जानते थे, लेकिन अब हमारे महान सज्जन गण इस बात की तरफ ध्यान देते है की आधार कार्ड enroll के समय अपना मोबाइल नंबर और email id जरुर देते है | लेकिन उन सज्जन गण को परेशान होने की जरुरत नहीं है जिन्होंने अपने आधार कार्ड
के अन्दर मोबाइल नंबर या email
id नहीं दिया है तो अब उनको
चाहिए के अपने आधार कार्ड के अन्दर मोबाइल नंबर और email id जरुर दे, और उसके लिए आसान और सरल तरीका है, जो मे आपको जरुर बताऊंगा |
आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऐसे करे
प्यारे दोस्तों
बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है की कुछ लोगो के चलते हमें अपने आधार कार्ड मे online मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने मे परेशानी हो रही है, ये इसलिए की उन्होंने गलत तरीके से दोसरों के आधार कार्ड का misuse किया है एक कहावत है (करता एक है और भुगतना सबको पड़ता है)
इसलिए सरकार ने इसके तरफ देखा और फैसला किया के कोई दुसरे के आधार का misuse न करे इसी वजह से सरकार ने Online Aadhar Card Mobile Number Registration
को खत्म कर दिया है | लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, इसका दूसरा तरीका है
जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के अन्दर अपना Mobile Number/email id Registration करवा सकते है | इसके लिए आपको थोड़ी सी
तकलीफ उठानी पड़ेगी और वो ये है के आपको अब Aadhar Enrollment Center पर जाना होगा
जहाँ से आप अपना Mobile Number/email
id Registration करवा सकते है |
हाँ दोस्तों Aadhar Card Mobile Number Registration करने के बाद आप फिर ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर
या कोई गलती (spelling mistake, address change, DOB, etc.) जो आपके आधार कार्ड के
अन्दर होगा तो आप उसको असानी से ठीक कर सकते है फिर आपको aadhar enrollment center
पर जाने की जरुरत नहीं होगी | सिर्फ एकबार Mobile Number Registration करवा लें |
आधार कार्ड की जरुरत
दोस्तों जब आप
अपने आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर या email id डलवा दिए तो उकसे
बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करलें, और यह मोबाइल नंबर आपके
आधार से जुड़ा रहेगा और कोई भी इसमें गड़बड़ी नहीं कर सकता | यही है Mobile Number/email id Registration करने का बड़ा फाएदा |
Note: दोस्तों अगर ये सुझाव आपको अच्छा लगे तो आप मुझे जरुर बताये |
0 comments: