Thursday, 11 May 2017

HDFC Account Balance Enquiry by Missed Call and SMS—Balance Enquiry Missed Call और SMS के माध्यम से

Advertisement
दोस्तों, HDFC (Housing Development Finance Corporation Limited) बैंक ने ग्राहकों के पैसे और time को बचाने के इरादे से मिस्ड कॉल (missed call) के जरिये कई तरह की आसानियाँ दी हैं | इनमें बैलेंस इनक्वायरी, स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन, मिनी स्टेटमेंट, बैंकिंग ऐप्स, घर बैठे चेकबुक मंगाना भी है, उसके अलावा और भी सुविधा हैं | यह सब कार्य मिस्ड कॉल के माध्यम से हगा |

HDFC सुविधाएं

दोस्तों आप जानते होंगे की बैंक की importance किया है और बैंक हमारे लिए कितना फायेदेमंद है | बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधाएं बढ़ाते जा रहा हैं | अब प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी (HDFC) ने एक नई सुविधा अपने ग्राहकों को दी है | आज मे आपको उसी के बारे मे बता रहा हूँ और जिस बैंक के बारे मे मैं बताने जारहा हूँ उसका नाम है HDFC (Housing Development Finance Corporation Limited) इसकी स्थापना अगस्त 1994 मे मुंबई मे की गई थी | लेकिन HDFC Bank धीरे-धीरे काफी तरक्की कर लिया, दोस्तों मैं यहाँ जो आपको बतलाने जा रहा हूँ मुझे उसी की तरफ चलना होगा |

अपने Account को चेक करने मे परेशानियाँ

प्रिये पाठक आपको यह जानना होगा की क्या आप अपने  Bank Account Balance को चेक करने के लिए Pass Book का सहारा लेते है या बैंक में जाकर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर पूछते है, तो अब मैं आपको परेशान नहीं होने दूंगा कियोंकि मैं इस article के माध्यम से आपकी सारी परेशानी को दूर करने की कोशिश करूँगा | लेकिन आप इस article को पुरे ध्यान से पढ़े, कियोंकि मैं यहाँ आपको एक ऐसा तरीका (नमूना) बताने जा रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप और आपके दोस्त आसानी और सरलता के साथ अपने Bank के Balance को चेक कर सकते है और वोह भी घर बैठे, और ख़ुशी की बड़ी बात यह है की आप इसके तहत घर बैठे आप अपना चेक बुक भी मंगवा सकते है |
दोस्तों, जैसा की आप जानते है के आज के ज़माने मे भी हम में से ज्यादातर व्यक्ति Online Banking के बारे मे नहीं जानते है, वे अपने Bank का Account Balance/Mini Statement, etc. जानने के लिए एटीएम (ATM) की तरफ जाते है और वहां पर लंबी लाइन मे खड़े होकर और अपना पसीना बहा कर अपनी बारी का इंतज़ार करते है फिर जा कर अपना Account Balance जान पाते है | लेकिन मैं आपको बता दूँ की अब तो लग-भग सभी बैंकों ने महीने भर होने वाले एटीएम (ATM) लेन-देनों को बांध कर रख दिया है | इसमें सभी तरह के लेन-देन जैसे Balance Enquiry, Mini Bank Statement निकालने को भी शामिल कर दिया है | इसका साफ मतलब यह होता है कि अगर आप जितना तय है उससे जयादा एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते है तो आपके account से हर लेन-देन पर अलग से शुल्क के तौर पर कुछ न कुछ चुकाना पड़ेगा | पहले लोगों का यह भी कहना था की बैंक के कॉल सेंटर में फोन करने में काफी दिक्कत और वक्त बर्बाद होता था | लेकिन अब इस समस्या का निपटारा मिल गया है HDFC missed call के माध्यम से | बस सिर्फ एक मिस्ड कॉल कीजये और आपको आपके समस्या का समाधान मिल जायेगा | ये सारी परेशानियाँ थी जो मैंने आपके सामने रखा, अब मैं आपको इसको आसान और सरल करने का तरीका भी बताता हू |

Missed Call के माध्यम से

आप HDFC missed call के माध्यम से अपने account की जानकारी ले सकते है | उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से missed call करना होगा और फिर आप अपने account की सभी जानकारी, जैसे account balance, mini statement, cheque book या फिर account statement ले सकते है|


  1. अकाउंट स्टेटमेंट के लिए: Call 1800-270-3377 |
  2. अकाउंट बैलेंस के लिए: Call 1800-270-3333 |
  3. चेक बुक के लिए: Call 1800-270-3366 |
  4. मिनी स्टेटमेंट के लिए: Call 1800-270-3355 |

SMS के माध्यम

SMS के माध्यम से आप अपने बैंक account का statement इस तरह से जान सकते है |

  1. मिनी स्टेटमेंट: Send SMS with keyword “TXN” |
  2. बैलेंस इन्क्वारी: Send SMS with keyword “BAL” |
  3. पासवर्ड रजिस्टरशॉन: Send SMS with keyword “IPIN” |

दोस्तों आपको sms के माध्यम से अपने account को जानना है तो आप इस नंबर के माध्यम से जान सकते है 5676712 | उसके लिए आपको अपने Ragisterd मोबाइल नंबर से create message मे जा के मेसेज लिखना होगा और उसको भेजना होगा, जैसा की ऊपर आपको बताया गया है | इसतरह से आप अपनी सारी परेशानी से छुटकारा पा सकते है | (All the Best)
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: