Thursday, 25 May 2017

LIC Online Premium Payment कैसे करें

Advertisement
दोस्तों आपको ये जान कर बड़ी ख़ुशी होगी की LIC ने अपना LIC Online Payment लॉन्च कर दिया है | कियोंकि बाजार मे दुसरे कंपनियों के अन्दर ये सुविधा पहले से थी | अब आपको ये जानना होगा की LIC का टर्म प्लान प्राइवेट कंपनियों के ऑनलाइन टर्म प्लान के मुकाबले कैसा है और कितना अच्छा है | उसी के बारे मे आज मैं इस article के माध्यम से आपको बताने जा रहा हूँ | 

क्या है टर्म प्लान

दोस्तों पहले आप थोड़ी सी टर्म प्लान के बारे जान ले और संभल जाएँ | आपको ये जान कर बहुत हैरानी होगी की के टर्म प्लान ऐसा इंश्योरेंस है, जिसमें कम प्रीमियम देने पर भी आपको मोटी रकम की कवरेज मिलती है, लेकिन इसका कोई मच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता, केवल ये दिल बहलाने के लिए होता है । इसमें जिस किसी व्यक्ति का इंश्योरेंस हुआ है, अगर वह जीवित नहीं रहा, तो उसके नॉमिनी को सम अश्योर्ड मिल जाएगा, लेकिन अगर वह जिन्दा रहा तो पॉलिसी टर्म खत्म होने पर उसको रिटर्न के तौर पर कुछ भी नहीं मिलेगा। जानकार हमें बताते है की लोगों के लिए टर्म प्लान ही असली इंश्योरेंस है | इसलिए हर इन्सान के पास टर्म इंश्योरेंस जरूर होना ही चाहिए । अगर टर्म इंश्योरेंस नहीं है, तो चाहे आपके पास कितनी भी इंश्योरेंस पॉलिसी हो आपको इसका फायेदा नहीं हो सकता | 

सरकार का तोहफा डिजिटल पेमेंट के माध्यम से 

दोस्तों, सरकार ने नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकारी जीवन बीमा और जनरल insurance का प्रीमियम अदा करने वालो को बड़ी छुट और असानी दी है, ताकि लोगों का इसमें रुझहान बढे । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जीवन बीमा और जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम भुगतान करने वालो को बड़ी राहत और आसानियाँ दी है। अगर कोई शख्स सरकारी इश्योरेंस कंपनी से जनरल और जीवन बीमा पॉलिसी ऑनलाइन लेता है तो उसे 10 फीसदी और 8 फीसदी की छूट मिलेगी ।

LIC Online Payment

दोस्तों, आपको ये जान कर बड़ी ख़ुशी होगी की आज कल जबके हमरी जिंदगी एक रफ़्तार ट्रेन की तरह हो गई है | और हमारे पास time का बहुत ही आभाव हो गया है | गर्मी, धुप, बारिश, इन सबको देखते हुवे सरकार ने एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया है और वो हमारे हक़ मे है | की हम अपने टाइम को बचाते हुवे और हालत को देखते हुवे और दोसरों का सहारा न लेते हुवे  LIC Online Payment की सुविधा ले | कियोंकि ऐसा कई बार होता है की हम अपने कामो मे इतना उलझ जाते है की हमको अपने LIC Payment का बिलकुल धियान ही नहीं रहता है, जिसकी वजह से हमें बाद मे परेशानी का सामना करना पड़ता है | 


दोस्तों अब हमें LIC Payment के लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, मैं उसके बारे मे निचे आपको बताऊंगा कियोंकि सरकार ने हमें इसको अदा करने के लिए LIC Online Payment का एक सौगात दिया है, जिसके माध्यम से हम अपने LIC Payment को अदा कर सकते है | उसके लिए हमें LIC ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं | LIC Online Payment की सुविधा सरकार ने हमरे लिए 24/7 खुला रखा है, ताके अगर हम अपने काम पर से आजायें तो घर बैठे अपने LIC Payment को अदा कर सकते है | कियोंकि भाग दौर मे हम अपने असल काम को भूल जाते है जिसका अफ्सों हमें हमेशा रहता है | लेकिन अब हमें LIC Payment के लिए परेशान होने की अव्यशकता नहीं है, हम जब चाहे LIC Online Payment अदा कर सकते है |

LIC की पेमेंट कैसे करें


दोस्तों, अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप अपने LIC Online Payment कैसे करें, तो उसके लिए आपको सबसे पहले LIC की साईट www.licindia.in पे जाना होगा और आपको इन सारी चीजो पे धियान देना होगा |
  • पालिसी No |
  • इनस्टॉलमेंट प्रीमियम |
  • डेट आफ बर्थ |
  • ईमेल ID |

ये सारी डॉक्यूमेंट भरने के बाद आप अपने LIC क़िस्त अदा करने के लिए तैयार रहें | और अपना अकाउंट तैयार कर ले |
  • आप अपना ID लॉग इन कर ले |
  • ID लॉग इन करने के बाद पे प्रीमियम ऑनलाइन पर क्लिक करें |
  • फिर आप पे रिन्यूअल प्रीमियम पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करें |
  • फिर आपको आपकी पालिसी दिखाई देगी और वहां आपको सबमिट पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आप कांफोर्म पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आयेगा, उस पासवर्ड को आपको उसमे डालना होगा और फिर कांफोर्म पर क्लिक करना होगा |

दोस्तों, आखिर मे जब आप कांफोर्म पे क्लिक कर देंगे तो आपके मोबाइल या फिर ईमेल ID पे Completed Successfully का मैसेज आयेगा और इसकी स्लिप आपके ईमेल ID पे पहुँच जाएगी, इस तरह आपका LIC Online Payment हो जायेगा |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: