Wednesday, 28 June 2017

SBI Online Net Banking आप कैसे करें

Advertisement
दोस्तों, सबसे पहले हमें यह जानना होगा की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किया है और इसकी विशेषता किया है, तो आये अब हम आपको उसके बारे मे बताते है | स्टेट बैंक भारत का सबसे प्रमुख और परिचित बैंक है | और यह बैंक भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना विश्वसनीय बैंक है | इस बैंक ने भारत देश में लाखों की तादाद मे क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं | इसमें 30.72 ट्रिलियन और 14,000 से जयादा शाखाएं है |
दोस्तों, हमारी जिंदगी कितनी आसान हो गई है | आज हम SBI में सब कुछ ऑनलाइन कर सकते है और हमें कोई परेशानी भी नहीं होती है | जैसे की Credit Card Apply करना हो, डेबिट कार्ड अप्लाई करना हो, फण्ड ट्रान्सफर करना हो, या फिर मोबाइल नंबर को बदलना हो हम सब कुछ ऑनलाइन कर सकते है |
दोस्तों, आपको यह जान कर बड़ी ख़ुशी होगी के भारत के स्टेट बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना आपके लिए बहुत ही आसान और सरल प्रक्रिया है | जयादातर लोगों को लाभ पहुंचने के लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है | इसलिए SBI ने क्रेडिट को लोगों तक पहुंचा दिया है | एसबीआई क्रेडिट कार्ड सबसे बड़ी वित्तीय प्रदाताओं में से एक है | जो हमें Cashless बिलिंग में मदद करता है | यदि अगर कोई भी भुगतान होता है तो हम असानी से कर सकते है |

ऑनलाइन SBI NET बैंकिंग 

तो आईये दोस्तों हम अपने असल topic की तरफ आपको लिए चलते है और जानते है की आखिर SBI में इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे करते है | Internet Banking Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पास सिर्फ ATM कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही साथ मे रखना होगा | तो आईये अब आपको मैं बताता हूँ की Internet Banking Apply ऑनलाइन कैसे किया जाता है | उसके बारे मे निचे साफ-साफ आपको बताया जा रहा है उसको धियानपूर्वक पढ़ें |
  1. सबसे पहले आपको onlinesbi.com पर जाना होगा और लॉग इन करना होगा और फिर उसके बाद internet banking login डैशबोर्ड पर आ जायेगा |
  2. फिर उसके बाद आपको new user रजिस्टर पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आप बॉक्स में OK पर क्लिक करे |
  3. फिर आपके ब्राउज़र में new विंडो ओपन होगी जहाँ पर आपको अपनी banking डिटेल्स डालनी होगी |

 आपको इस बात का बिलकुल ध्यान रखना होगा की आपके अपने अकाउंट नंबर को सही से डालें |
  • आपके Account का जो CIF नंबर है जो की आपकी पासबुक में लिखा है उसको डाले |
  • Branch Code वाले जगह मे ब्रांच कोड डाले और फिर आप Get Branch Code पर क्लिक करके अपना ब्रांच कोड भी देख सकते है |
  • अब आप इंडिया Country को सेलेक्ट करे |
  • फिर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें |
  • Facility Required  में Full Transactions Right सिलेक्ट करे, उसके बाद आप अपने net banking का फुल प्रयोग कर सकते है और इसका खूब आनंद उठा सकते है |
  • अब आखिर मे सबमिट पर क्लिक कर दे |
4.   अब जब आप ने सबमिट पर क्लिक कर दिया तो उसके बाद अगली स्क्रीन पर Registred Mobile नंबर पर OTP receive होगा उसको उसमे डालकर conform कर ले |
5.   जब आप OPT इंटर कर ले तो उसके बाद अगली स्क्रीन पर आपको I have my ATM Card (online registration without branch visit) को सिलेक्ट करके सबमिट कर दे |
6.   अब अगली स्क्रीन पर आपको ATM कार्ड वेरीफाई करने के लिए आपको सिर्फ RS.1 का Transaction करना पड़ेगा उसके बाद आपके अकाउंट में 1 रूपया क्रेडिट हो जायेगा |

  • अब कार्ड का नंबर डाले |
  • Valid Expiry डेट डाले |
  • आखिर मे pin डाले और सबमिट करे |

7.   अब अगली स्क्रीन पे Pay पर क्लिक करे |
8.  फिर आपको अगली स्क्रीन पर Temporary नेट banking user नाम generate होगा, उसको आपको नोट करना है, (आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी user नाम रिसीव होगा) और अब आपको login करने के लिए पासवर्ड create करना पड़ेगा, और फिर आप पासवर्ड डाल कर सबमिट करदे |
9.  ख़ुशी की बात है सर अब आपकी नेट बैंकिंग successfully Activate हो गयी है |

आपको अपने temporary username और password से Netbanking में login करना होगा |


दोस्तों, अभी जो आपको जो user id और पासवर्ड मिला है उसको आप change कर दे कियोंकि ये सिर्फ first time के लिए दी गयी है | आप उसको change करके अपने हिसाब से नया username और password बनाले और उसको हमेशा याद रखे और दूसरों से share न करे |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: