Wednesday, 12 July 2017

SBHonline - SBH Online Net Banking में रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Advertisement
SBH Online Net Banking Registration ( स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद नेट बैंकिंग): क्योंकि हमें लगता है कि भारतीय संघीय सरकार अब देश के काले लाभ से छुटकारा पाने के लिए कैशलेस बाज़ार को बढ़ावा दे रही है। इसलिए आप सभी सज्जन को SBH Net Banking Registration के बारे में जानना बहुत जरुरी हैं। कि आप SBH Online से निश्चित तौर पर अपने बैंक के काम को डिजिटल रूप में कर सकते हैं। Onlinesbh बैंक में रजिस्ट्रेशन कैसे करे, इस सभी के बारे मे निचे जानकारी दिया जा रहा हैं। जिस के मदद से आप SBH Net Banking Registration बहुत ही आसन तरीके से कर सकते हैं और आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी।

SBH Net Banking Registration:

दोस्तों आपको ये जान कर बड़ी खुशी होगी के स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद का इंटरनेट बैंकिंग के आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbh.com पोर्टल है। आप अपने वांछित परिणाम को खोजने के लिए बस onlinesbh लाइन पर टाइप कर सकते हैं। आप साइट को प्रथम रैंक पर देखेंगे। यह पोर्टल मोबाइल, या पर्सनल कंप्यूटर जैसे किसी भी उपकरण के माध्यम से एसबीएच अकाउंट की किसी भी समय पहुंच प्रदान करता है। आप एसबीएच वेबसाइट के माध्यम से निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं। पहले सभी ग्राहक के पास कम से कम एक खाता होना चाहिए, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद व्यक्तिगत इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है।

SBH Online:


एसबीएच नेट बैंकिंग मे पंजीकरण करने के लिए निचे दिए स्टेप को ध्यान से पढ़े और उसी के अनुसार अपना कार्य करे |

  • स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद का इंटरनेट बैंकिंग, नया रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले onlinesbh के ओफ्फिसल वेबसाइट पर जाना होगा और वो साईट है - www.onlinesbh.com जाए और नए उपयोगकर्ता पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अलर्ट संदेश बॉक्स के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको इस स्क्रीन में दिखाए गए अनुसार एक उपयोगकर्ता संचालित पंजीकरण फ़ॉर्म पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • यहाँ खाता संख्य और सीआईएफ नंबर दर्ज करें जो आपके पासबुक / अकाउंट स्टेटमेंट में उपलब्ध है।
  • अपने पासबुक में जो खाता कोड हैं उसको डाले, यदि आप को शाखा कोड नहीं पता है तो शाखा कोड कोड प्राप्त करें पर क्लिक करके स्थान और शाखा नाम के आधार पर शाखा कोड प्राप्त करें।
  • जहाँ के निवाशी हैं ( देश का चयन करे), पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें जो आपके बैंक खाते में पंजीकृत है।
  • अब  आवश्यक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का चयन करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट बटन कर क्लिक करे।
  • आप के मोबाइल पर ओटीपी पृष्ठ पर पुन निर्देशित किया जाएगा जहां आपको ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पिन दर्ज करना होगा जो आपको अपने मोबाइल (जो मोब्लिने नंबर बैंक में रजिस्टर होगा) पर प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करें और फिर समिट बटन पर क्लिक करें।
  • बिना ओटीपी डाले बैंक ऑफ़ हेद्राबाद में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर सकते हैं।
  • फिर आप पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विकल्प चुने सकते हैं। यदि आप के पास अपने खाते का एटीएम कार्ड हैं। तो आप पंजीकरण पूरा कर सकते हैं और अपने खाते के लिए तत्काल इन्टरनेट बैंकिंग सेवाएँ सक्रीय कर सकते हैं।
  • एटीएम कार्ड कर चयन करे और समिट बटन पर क्लिक करे।
  • यदि आप के पास एटीएम कार्ड नंबर नहीं है तो इन्टरनेट बैंकिंग को शाखा दुवारा सक्रीय कर सकते हैं।
  • एक लॉग इन पासवर्ड बनाए, जो कम से कम आठ अंक का होना चाहए ऊपर और निचे समे पासवर्ड डाले, पासवर्ड में एक अंक और एक विशेष वर्ण शामिल करे।
  • कांफ़ोर्म करने के लिए पासवर्ड डाले और समिट बटन पर क्लिक करे,
  • यदि आप का पंजीकरण सफल हैं। आपको अस्थायी उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं में प्रवेश करने की सलाह दी जाती है। 

सुचना:

अगर आप की शाखा पहले से ही छपा इंटरनेट बैंकिंग किट दे चुकी है, तो आपको ऑनलाइन पंजीकरण करने की ज़रूरत नहीं है। इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए प्रीप्रिंट किट (पीपीके) से उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करें। अपने ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग का लुफ्त उठाए।


Onlinesbh रजिस्टर करने में अभी भी आप को कोई परेनासी हो रहा हैं। तो आप निचे साझा कर सकते हैं यहाँ से आप की पूर्णरूप से मदद किया जाएगा जिस से आप को ऑनलाइन रजिस्टर करने में कोई कठिनाई ना हो.
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: