Wednesday, 12 July 2017

Bank of Baroda Online Net Banking कैसे करें

Advertisement
दोस्तों आप जानते होंगे की Net Banking की मदद से आप बहुत कुछ कर सकते है | इस article में आज हम ऑनलाइन 'बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें' इसके बारे बतलाने जा रहे है, लेकिन उससे पहले इन्टरनेट banking के बारे मे जान ले तो बेहतर रहेगा | इन्टरनेट ही एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से आप दुनिया की सारी चीस को कर सकते है | लेकिन मेरा मकसद यहाँ साफ-साफ है की मैं आपको यहाँ पे Bank Of Baroda Net Banking Online Register कैसे करे, इसके बारे मे बताओं | इसके लिए आपके पास BOB का account होना जरुरी है, कियोंकि जिस बैंक से हम net banking कर रहे है उसका account होना जरुरी है | Bank of Baroda Internet Net Banking Online Active करने से पहले आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरुरी है, इसके बिना आप Bank of Baroda Internet Net Banking Online का आनंद नहीं ले सकते है, और हाँ net banking के समय आपके पास ATM card का होना जरुरी है |


बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग

"बड़ौदा कनेक्ट" 24 x 7 आधार पर प्रभावी ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु वैकल्पिक वितरण चैनल के रूप में आरंभ की गई इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है. यह रिटेल और कॉर्पोरेट ग्राहकों, दोनों, को अनूठी अनुकूलित सेवाएं प्रदान करता है.
दोस्तों, आप ये भी जानते होगे की बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा 'बड़ौदा कनेक्ट' प्रदान करता है | यह 24/7 ऑनलाइन सेवा है, और ये दोनों, कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों को इस्तेमाल के लिए अनुकूलित की जा सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा मे ग्राहक अपने बचत खाता को इंटरनेट या मोबाइल फोन के माध्यम से देख सकते है ।

Online Net Banking Login

बॉबबैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन के लिए आवेदन कैसे करें: "बड़ौदा कनेक्ट" एक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है जिसे 24/7 कर सकते है । यह Bank of Baroda Internet Net Banking Online समय के साथ कई ग्राहकों को प्राप्त हुआ है और ये अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए भी जाना जाता है और ये बात आप सब सज्जन को मालूम है |

इस article में आज हम ऑनलाइन 'बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें' के बारे में है जो  बॉबबैंकिंग को जोड़ता है। तो आप मेरे साथ रहिये मे यहां आपके क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने मं  आपकी मदद के लिए हम आपके साथ-साथ चल रहे है, बस आप थोडा धीरज रखिये और मेरे साथ जुड़े रहेये कियोंकि इस article में जो दी गई प्रक्रिया है उसका पालन करें। चूंकि क्रेडिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक है जो लेन-देन को पूरा करने में ग्राहकों की मदद करता है । तो सुनिए क्रेडिट कार्ड के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक खास चीज यह है कि ये आपके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे शेष राशि स्थानांतरण या निकासी धन के साथ-साथ इसका अर्थ है कि आपकी जरूरतों के अनुसार आप इसका इस्तेमाल ATM से भी कर सकते हैं। इसलिए, अगर आप क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए योजना बना रहे हैं तो आप सही फैसला कर रहे हैं और इसमें आप कोई गलती भी नहीं कर रहे है । 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  1. आप सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की साइट पर जाएं जो खास कर कार्ड्स के लिए है www.bobcards.com
  2. फिर आप, "Apply Now" पर क्लिक करें एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा, “Download Application Form” पर आप क्लिक करें ।
  3. फिर “Download” पेज अपने आप खुल जाएगा, फिर आपको “ Credit Card Application Form” पर क्लिक करना होगा और फिर फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  4. फिर आप आखिर मे फ़ॉर्म को भरें “Credit Card Application Form” और फिर इसे आप बैंक ऑफ बड़ौदा की मैन बैंक शाखा में जमा कर दें।

CREDIT CARD FROM DOWNLOAD LINK


दोस्तों, जैसा की आप जानते है की सारी फोरमल्टी इस तरह पूरी होगी जो बताया जा रहा है | इसलिए उपर आपके लिए फॉर्म download करने के लिए आपके सामने एक लिंक दिया गया है ताकि आपको परेशानी न हो | आवेदन पत्र में आपको सत्यापन के लिए संबंधित, विवरण, एडीडी-ओएनएस कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा खाता, अन्य कार्ड डिटेल, अन्य बैंक खाता विवरण, ऋण के प्रकार संबंध में अपने संबंधित विवरण के साथ भरना होगा। यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह सभी जानकारी आवश्यक है। नाम, प्राथमिक आवेदक के लिए नामांकन, रंगीन और साफ-साफ फोटो और फिर फॉर्म को भरे और इसे बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कर दे । इसलिए सभी detail को आप जमा कर दें, फिर आपके हाथो मे जल्द ही आप अपने क्रेडिट कार्ड को देखेंगे और आपकी ख़ुशी बढ़ जाएगी |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: