Friday, 4 August 2017

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के लिए आप कैसे Apply करें

Advertisement
दोस्तों हमरी जिदगी भी कितनी रंग दिखाती है | कभी बचपन, कभी जवानी और कभी बुढ़ापा ये दुनिया का दस्तूर है, इसको हर इन्सान को मानना ही पड़ेगा चाहे वो इन्सान अमीर हो या गरीब | ये वक्त हमेशा बदलता रहता है | जब हम छोटे होते है तो माता-पिता के सहारे की जरुरत पड़ती है, जब जवान होते है तो अपनी ताकत के सहारे जीते है और जब हमारी जिंदगी आखरी पडाव (बुढ़ापे) पे पहुँचती है तो सरकार का सहारा लेते है | इसी सब को देख कर भारत सरकार ने बुढ़ापे मे जीने का एक सहारा दिया है, जिसको हम Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के नाम से जानते है | यह yojana हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है, उन हमारे बूढ़े लोगों के लिए जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे ऊपर हैं | इस yojana के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 10 वर्षों के लिए 8% की गारंटीशुदा वापसी जरुर मिलेगी | इस योजना को Goods and sevices टैक्स (जीएसटी) से छूट दी गई है | यह योजना जब से लागु हवी है उस वक्त से लेकर एक साल तक उपलब्ध होगी | 
दोस्तों जैसा की आप जानते है की लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा बेची जाने वाली यह योजना मासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक आवृत्ति के पेंशन विकल्पों की पूर्ति करती है, जिस मे लगभग 8.3 % की वापसी होती है | यह 3 मई, 2018 तक जिनकी उम्र 60 वर्ष होगई है या फिर उससे जयादा आयु वाले नागरिकों के लिए उपलब्ध है |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) की एक झलक 

दोस्तों हमारे देश के वित्त मंत्री जनाब अरुण जेटली ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना शुरू की थी, जिसे Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) कहा जाता है | मान्य जेटली जी ने कहा था कि इस yojana का उद्देश सभ्य वापसी की पेशकश करके हमारे वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है, उस वक्त जब समग्र ब्याज दरें घट रही होंगी | एक महत्वपूर्ण संतुलन है जिसे हमें बनाए रखना होगा | आप जानते है की हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां अर्थव्यवस्था की दक्षता के लिए हमारे बैंक और अन्य संस्थानों को एक किफायती दर पर उधार देने की उम्मीद है | इस योजना  के अन्दर लोग रिटर्न की उचित दर चाहते हैं, ऐसा क्योंकि आप जानते है ? कियोंकि उस युग में लाभप्रद पूरी रूप से कार्य नहीं कर पते है, वे चाहते हैं कि सुरक्षा के लिए जो तय ‘आय’ है उन्हें चाहिए, तो इस संतुलन में Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) एक ऐसी योजना है जिसे प्रधानमंत्री ने जारी किया था, जो कि हकीकत मे रिटर्न को सुनिश्चित करता है और वो 8.30 % है| और आप जानते है की इसके अन्दर जीएसटी से बिलकुल छूट दी गई है |


अगर Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के तहत अर्जित वास्तविक रिटर्न और 8.0% की गारंटी की वापसी के बीच अगर कोई कमी है, तो भारत सरकार इसके लिए LIC को सब्सिडी देगी | अगर आपके family (माता-पिता) या पति या पत्नी की गंभीर बीमारी के लिए पैसे की जरुरत हो और time भी पुरा नहीं हो रहा है तो ऐसी सूरत मे भी सरकार आपको इलाज के लिए पैसे देगी मतलब उससे आप निकासी कर सकते है | इस मामले में आपके निवेश की 98% राशि को वापस कर दिया जायेगा |
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) 3 (पॉलिसी) साल के बाद ऋण की खरीद पर 75 % तक का फायेदा उठाने की आपको इजाजत है | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) 1.44 लाख रुपये की न्यूनतम सालाना खरीद की भी इजाजत देता है, आप जयादा के बारे मे चौंक जायेंगे, तो सुन ही लिजेये, Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) अधिकतम वार्षिक खरीद की 7.22 लाख की इजाजत देता है | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) को एलआईसी ने 4 मई, 2017 से बेचना शुरू कर दिया था, और आप जानते है की LIC ने अब तक 58152 पॉलिसी बेच दी है |

Yojana का शुभ आरंभ 

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) की शुभ आरंभ महान हस्तियों के सामने हुवी, और ये योजना की शुरुवात हमारे देश की राजधानी दिल्ली मे हुवी जिसमे केंद्रीय वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली जी ने 21 जुलाई, 2017 को औपचारिक रूप से लॉन्च किया | इस yojan के ओपचारिक एलान मे, राजधानी में आयोजित औपचारिक लांच कार्यक्रम में एलआईसी और वित्त मंत्रालय से वरिष्ठ अधिकारी, प्रबंध निदेशक, एलआईसी ऑफ इंडिया, चेयरमैन, वीके शर्मा, सचिव (वित्तीय सेवा) अंजुली चिब दुग्गल भी उपस्थित थे। और इस योजना को संचालित करने की जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम को एकमात्र विशेषाधिकार दिया गया है | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) सिर्फ-और-सिर्फ 60 वर्ष और उससे जयादा उम्र वाले नागरिकों के लिए है और यह 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध है | आपको ये भी जानना होगा की Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) ऑफ़लाइन भी खरीदा जा सकता है और ऑनलाइन एलआईसी के माध्यम से भी हो सकती है | 

(PMVVY) की कुछ खास बातें

दोस्तों हमरी सरकार ने आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) को लचीला और आसानिया बनाने में कोई कमी नहीं रखी गयी है | इसी वजह से (PMVVY) अपने लचीलेपन की वजह से सीनियर सिटीजन्स के लिए बहुत ही फायेदेमंद है, जिसकी कल्पना हम इतिनी असानी से नहीं कर सकते लेकिन फिर भी मैं आपको इसके बारे मे कुछ तो बताता चलू, आपको धियान रखना है और अपने बुजर्गो को इसका लाभ दिलाना है |
  1. प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना की खास बात यह है कि इस पर 10 वर्षों तक सालाना 8.30% की ब्याज की दर से हर महीने बुजुर्ग को पेंशन मिलेगा | योजना के तहत मिलने वाला ब्याज इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक में कौन सा विकल्प चुना है |
  2. इस योजना के अंतर्गत परिवार में पेंशनभोगी, उसके पति/पत्नी और आश्रितों को शामिल किया जाएगा |
  3. वय वंदना योजना के तहत न्यूनतम सालाना पेंशन रूपया 12,000 यानि रूपया 1000 मासिक मिलेगी | इस स्कीम का लाभ पाने के लिए एकमुश्त 1,44,578 जमा कराके पॉलिसी खरीदनी होगी |
  4. आदर्श वय वंदना योजना को आयकर से किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिली है | इस पर कर न होने की वजह से यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है, जिनकी कर लायक आमदनी नहीं है या फिर जो सबसे निचली कर श्रेणी में है |
  5. यह प्लान सीनियर सिटीजन को नियमित आय कमाने के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगी |
  6. केंद्र सरकार “प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना” के तहत सब्सिडी भी प्रदान करेगा |
  7. यह योजना उन लोगों को लक्षित करते हुए नहीं बनाई गई है, जो एक धनराशी बनाना चाहते है |
  8. यह प्लान एकमुश्त भुगतान करने की सुविधा प्रदान कर रही है |
  9. अधिकतम सालाना पेंशन 60,000 यानि प्रत्येक माह रूपया 5,000 दी जाएगी | इसके लिए पेंशनधारक को एकमुश्त 7,22,890 रूपए जमा करने होंगे | 


आप प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के लिए कैसे आवेदन करें 

दोस्तों अब जब के आपने Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) के बारे मे सब कुछ जान लिया तो अब हमारा हक़ बनता है की आपको बता दू की आप (PMVVY) के लिए आवेदन कैसे करे | आपको एलआईसी की पेंशन योजना PMVVY ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते है | अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना कहते है तो आपकों अपने नजदीकी LIC ऑफिस से संपर्क करना होगा, जहाँ पे आपको अपने आवेदन पत्र को भरकर LIC के ऑफिस में जमा करना होगा | अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन की जानकारी देनी होगी | उसके लिए मैंने नीचे जानकारी दी है आप उसके माध्यम से कर सकते है | इसके लिए आपको कुछ रास्तों से गुजरना होगा जो निचे आपके लिए दिया गया है |  
  1. आप LIC इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं |
  2. यहाँ पर “Buy Policy Online” के तहत “ Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) ” option पर क्लिक करें |
  3. जब क्लिक करेंगे तो क्लिक करते ही Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) से जुड़ी सभी जानकारी आपको दी जाएगी बस आपको उसको ध्यान से पढ़ लें |
  4. जब आप “Buy Online” बटन पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक application form खुलेगा | इस form में आपको अपने बारे में पूछे जा रहे सभी विवरणों को सही–सही भरना होगा |
  5. जब आप सभी जानकारी को भर ले तो भरने के बाद “Get Access ID पर क्लिक करें और 9 अंको की एक्सेस आईडी प्राप्त करें | यह 9 digit का access ID आपको आपके email / SMS के माध्यम से प्राप्त होगा |
  6. आपको अपने मोबाइल या ईमेल पर प्राप्त access ID को form के दाई ओर बने ACCESS ID Box में लिख कर “proceed” बटन पर क्लिक करें |
  7. यहाँ पर आप अपनी पसंद के pension plan (PMVVY) को select कर सकते है उसके बाद application form की बाकी details भरकर “प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (PMVVY)” की online प्रक्रिया को पूरा करें |
  8. जब आप आखिर मे application form को पूरा कर लेंगे तो फिर आप उसको submit करेगे तो आपको acknowledge number और policy number प्राप्त होगा |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: