Thursday, 14 December 2017

Online UP Scholarship Yojana 2018 ऑनलाइन यूपी स्कालरशिप आवेदन 2018

Advertisement
Online UP Scholarship Yojana 2018: आपके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया गया है जिसको जान कर आप ख़ुशी से झूम जायेंगे, और होना भी चाहिए | अब आप सोच रहे होंगे के ऐसी कोनसी खुशखबरी है हमारे लिए, तो आये मैं आपको उस ओर लिए चलता हु जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए, ताके आप उससे जयादा से जयादा फायेदा उठा सकें | तो आप जान लीजये के उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी स्कालरशिप योजना 2018 का शुभ आरंभ कर दिया है | इसलिए जो भी छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो छात्र Online UP Scholarship Yojana 2018 को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 
और आप किस तरह अपने आवेदन को करेंगे तो मैं इस पेज के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दूंगा, सिर्फ आपको धियांपुर्वाक इसको पढना है, फिर आप इस article के माध्यम से यूपी स्कालरशिप योजना 2018 को ऑनलाइन कर सकते है | यूपी समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश राज्य मे हाल ही मे उत्तर प्रदेश छात्रवृत्तियोजना 2018 के बारे मे एलान किया है | लेकिन आपको ये भी जानकारी होनी चाहिए के इसमें और इससे किसको फायेदा मेलेगा तो आप जान लीजये के इसमें नववी, दसवी, ११वि और १२वि (9th, 10th, 11th, 12th) पूर्व मैट्रिक, और पोस्ट मैट्रिक, अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 

प्रिये छात्रों, आप तो इस बात को बहुत ही अच्छी तरह जानते है के योगी सरकार ने छात्रों को हर संभव सहायता देने का वादा किया था, इसी वजह से योगी सरकार ने अपने वादे को पुरा करने के लिए उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना 2018 का शुभारम्भ किया है | फिर आप इस योजना के माध्यम से अपने scholarship को प्राप्त कर सकते है | आखिर मे आप जान ले के आप इस ब्लॉग के माध्यम से स्कॉलरशिप योजना 2018 यूपी के बारे मे जान सकते है और आप आवेदन भी कर सकते है, लेकिन आपको उसके लिए कुछ साथ देना होगा | 

UP Scholarship Yojana 2018


प्रिये पाठक, आपने अभी कुछ बातों को जाना और समझा है, अब आप ये भी जान लीजये के UP Scholarship Yojana 2018 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ये सारी सुभिधा ऑनलाइन के माध्यम से की है, इसलिए जो भी छात्र इस योजना का फायेदा लेना चाहते है वो सारे छात्रों से अनुरोध है के वो इस पेज के माध्यम से सारी बातों को जाने | योगी सरकार ने छात्रों के लिए सहायता के बारे मे सोचा है इसलिए उन्होंने UP Scholarship Yojana 2018 के बारे मे घोषणा किया है, इस योजना का असल मकसद छात्रों को आर्थिक सहायता देना है, ताके वो अपने सपने को साकार सकें | यूपी स्कॉलरशिप 2018 के लिए उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी को इस योजना के लिए पात्र बनाया है | इस योजना के लिए नवमी दशमी ग्यारहवीं पोस्ट ग्रेजुएट ग्रेजुएट इस योजना के लिए पात्र बनाया है | और जो भी छात्र ITI, मेडिकल और किसी और भी शिक्षा की तैय्यारी कर रहे है वो छात्र दिल्ली छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अब सोच रहे होंगे के इसमें आखिर कोन कोन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, तो आप जान लीजये के इसके तहत जो भी डाक्यूमेंट्स लगेंगे वो मैं आपको बता दूंगा आप इसके बारे इस पेज के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

यूपी स्कालरशिप योजना 2018 के तहत आने वाले छात्र 


  1. सबसे पहले, आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश के स्थाई रहने वाला हो 
  2. SC ST OBC की सालाना इनकम तीन लाख से अधिक न हो, अगर उनके परिवार की सालाना इनकम इससे अधिक है तो वो छात्र इस योजना के तहत नहीं आएंगे 
  3. सामान्य श्रेणी मे आने वाले परिवार की सालाना इनकम 20000 से 260000 से अधिक नहीं होना चाहिए 


उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना 2018


  1. आवेदनकर्ता के पास अपना आधार कार्ड होना बहुत ही जरुरी है 
  2. आवेदनकर्ता के पास यूपी का बोनाफाइड होना जरुरी है 
  3. जिस क्लास मे वो उत्तीर्ण हो गया है उसकी मार्कशीट भी होनी चाहिए 
  4. मार्कशीट किसी मान्यता प्राप्त स्कूल यूनिवर्सिटी से होना चाहिए 
  5. आवेदनकर्ता के पास इनकम प्रमाण पत्र होना भी जरुरी है 
  6. आवेदनकर्ता को आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो भी होना चाहिए 


ऑनलाइन आवेदन : यूपी स्कॉलरशिप योजना 2018 के लिए 


  1. प्रिये छात्रों, उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2018 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसके अधिकारिक साईट www.scholarship.up.nic.in पे जाये 
  2. फिर जब आप उसपे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा 
  3. आप सारी जानकारी को धियानपूर्वक पढ़े उसके बाद सबमिट के बटन को दबा दे |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: