Monday, 14 August 2017

CGBSE 10th Time Table 2018 cgbse.nic.in CGBSE 10th Date Sheet 2018

Advertisement
CGBSE 10th Time Table 2018: अगर आप CGBSE 10th Date Sheet 2018 ढूंढने की कोशिश कर रहे है तो आप बिलकुल सही कर रहे है कियोंकि अब वक्त आ गया है की आप CGBSE 10th Time Table 2018 के बारे मे जाने | और आप ये भी जनन्ने की कोशिश कर रहे होंगे की CGBSE १०थ डेट शीट २०१८ कब हमारे सामने आने वाला है | तो हम आपको बताते है की छत्तीसगढ़ माध्मिक शिक्षा मंडल, रायपुर CGBSE अपने अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से निकालने वाली है | जो भी छात्र छत्तीसगढ़ 10वीं परीक्षा समय सारणी का इन्तेजार कर रहे है वोह बहुत ही जल्द CG Board 10th Time Table 2018 को cgbse.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है | अभी CGBSE 10th Date Sheet 2018 का अधिकारिक रूप से एलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की नवम्बर-दिसम्बर के महीने मे इसका एलान कर दिया जायेगा | बस आप हमारे साथ जुड़े रहिये मैं आपको इसके बारे मे पल-पल की खबर देता रहूँगा |

Chattisgarh 10th Time Table 2018


CGBSE 10th Time Table 2018


प्रिये पाठक आप बहुत ही अच्छी तरह से जानते है की CGBSE Raipur नवम्बर 2000 मे इसकी बुन्याद डाली गई | और CGBSE दुसरे नाम से भी जाना जाता है जिसको छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन कहा जाता है | बोर्ड हर साल 10th और 12th परीक्षा का आयोजन करता है जिसमे लाखों छात्र और छात्राए शामिल होती है बोर्ड हर वर्ष 10th के परीक्षा को फ़रवरी या फिर मार्च के महीने मे करवाता है | अभी बोर्ड के अधिकारिक साईट के माध्यम से कोई भी जानकारी CGBSE 10th Date Sheet 2018 के बारे मे नहीं आई है लेकिन आप इस बात को अपने दिमाग मे बैठा ले की बोर्ड परीक्षा का डेट शीट निकालने से बहुत पहले CGBSE 10th Time Table 2018 को आपके सामने न्यूज़ पेपर या और कोई दूसरी माध्यम से आपको बताएगी | बोर्ड CG Board 10th Time Table 2018 को अपने अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.इन  के माध्यम से जारी कर देगी | बस आप मेरे साथ जुड़े रहे मैं  इसके बारे मे आपको बताता रहूँगा | जहाँ तक सवाल पैदा होता है की अगर हमारा चग्बसे टाइम टेबल २०१८ आजाये तो बेहतर है, मैं आपको इसके बारे बताता हूँ की अगर आप अपनी पढ़ाई पर CGBSE १०थ डेट शीट २०१८ से जयादा धियान देंगे तो आपको एहसास होगा की मैंने डेट शीट आने पहले तैयारी कर ली है और अब हमको जयादा डरने की बात नहीं है | हमारी शुभ कामनाये आपके साथ है |

cgbse.nic.in CGBSE 10वीं समय सारणी २०१८

हमें इस बात से बहुत जयादा ख़ुशी हो रही है की हर साल CGBSE मे छात्र और छात्राएं की तादाद दिन ब दिन बढती जा रही है ये बहुत ही अच्छी संकेत है की एजुकेशन का लेबल छत्तीसगढ़ मे भी काफी जयादा से जयादा बढ़ता जा रहा है | हम आशा करते है की आपने अपना नामांकन कर दिया होगा | लेकिन आपका नामांकन इस बात की तरफ आपको धियान दिलाता है की अब आप तैयारी मे लग जाएँ कियोंकि मे बहुत ही जल्द आपके सामने परीक्षा की शक्ल मे आने वाली हूँ | और बहुत ही जल्द छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर CGBSE 10वीं टाइम टेबल २०१८ को जारी करने वाली है | आपसे फिर अनुरोध है की time table आने से पहले आप अपनी तैयारी कर ले |

CGBSE 10th Time Table 2018 को आप कैसे डाउनलोड करें

प्रिये पाठक अब आपको CGBSE 10th Date Sheet 2018 डाउनलोड करने के बारे बता रहा हू ये बहुत है आसान सा तरीका है जिसके माध्यम से आप download कर सकते है |
  • सबसे पहले आपको CGBSE के अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा |
  • वहां पे आप 10th time table पर क्लिक करें |
  • 10 वीं टाइम टेबल को चुने |
  • ये सब करने के बाद आपके सामने टाइम टेबल pdf मे डाउनलोड हो जायेगा |
  • फिर तो आप उसको प्रिंट करके अपना कम कर सकते है |

प्रिये पाठक अगर आपको छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल, रायपुर की जयादा जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.cgbse.net पर जाएँ |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: