Saturday, 19 August 2017

HPBOSE 12th Time Table 2018 एच् पी बोर्ड १२थ डेट शीट २०१८ hpbose.org एच पी बोर्ड 12 वीं टाइम टेबल 2018

Advertisement
एच् पी बोर्ड १२थ डेट शीट २०१८: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला 12th परीक्षा 2018 का आयोजन करने जा रही है | जिसके लिए बोर्ड  HPBOSE 12th Time Table 2018 को जारी करेगा | बोर्ड अपने अधिकारिक साईट hpbose.org के माध्यम से एच पी बोर्ड 12 वीं टाइम टेबल 2018 को जारी बहुत ही जल्द करने वाली है, उसके बाद आप यहाँ से एच् पी बोर्ड १२थ डेट शीट २०१८ को download कर सकेंगे | मैं आपको बता दूँ की बोर्ड के अधिकारिक साईट के माध्यम से अभी तक 12th Date Sheet 2018 का एलान नहीं किया गया है जैसे ही इसका ओपचारिक एलान होगा आप इस ब्लॉग के माध्यम से अपने 12th Time Table 2018 को download कर सकते है | 12th परीक्षा के एलान के तुरन्त बाद 12th Time Table 2018 का एलान हो जायेगा | उम्मीद जताई जा रही है की बोर्ड १२थ डेट शीट एलान दिसम्बर - जनवरी के महीने मे जारी कर देगा, उसके लिए आपको थोडा सा इन्तेजार करना होगा लेकिन आपकी पढ़ाई इन्तेजार नहीं करेगी कियोंकि अभी से आपको अपनी तैय्यारी मे लग जाना है | आप हमारे साथ जुड़े रहे मैं आपको इसके बारे मे पल पल की जानकारी देता रहूँगा और आप यही से अपने 12th Time Table 2018 को डाउनलोड कर सकते है |

हिमाचल प्रदेश १२थ टाइम टेबल २०१८


एच पी बोर्ड 12 वीं डेट शीट 2018


HPBOSE Higher Secondary Examination 2018 को मार्च के महीने मे आयोजित करने वाली है | बोर्ड के माध्यम से ही इसका एलान किया जाता है | HPBOSE अपने अधिकारिक साईट के माध्यम से अपना शुदुल जारी करता है जो आप इस article के माध्यम से भी download कर सकते है वैसे तो ये आपको न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी पता चल जायेगा | लेकिन आप मेरे साथ जुड़े रहेंगे तो मैं आपको इसके बारे मे और भी नई नई चीजो के बारे मे बताता रहूँगा | लेकिन जो हमारी सबसे बड़ी बात जो आपसे करनी है वो यह की आप एच् पी बोर्ड १२थ डेट शीट २०१८ का इन्तेजार बिलकुल करें कियोंकि इससे आपको तैय्यारी करने मे बहुत मदद मिलेगी लेकिन आप जब time table आ जायेगा उसके बाद तय्यारी मे लगेंगे तो आप बहुत ही लेट हो जायेंगे, इसलिए मैं आप से अनुरोध करता हु की आप अभी से तैय्यारी मे लग जाएँ ताकि आपका आने वाला समय उज्जवल हो | हमारी शुभ कामनाये आपके साथ है |

HPBOSE Dharmshala के बारे मे 


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, जो 1968 मे शिमला मे बनाया गया | जिसको फिर कुछ दिन बाद वहां से बदल कर धर्मशाला मे 1983 को शिफ्ट किया गया जो अभी तक वही पे अपना काम कर रहा है और उसको ब-खुभी निभा भी रहा है | फिर हिमाचल प्रदेश बोर्ड के माध्यम से 10 th और 12 th के परीक्षा का आयोजन कर रहा है और उसमे उसे कामयाबी भी मिल रही है | आप इस बात से भी अंदाजा लगा सकते है की हर साल इस बोर्ड के माध्यम से लाखो छात्र और छात्राए अपनी जिंदगी को बनाने मे जुटी है | जब जब परीक्षा का समय आता है तो बोर्ड उसके लिए काफी ठोस कदम उठाती है औत इसको अच्छे तरीके से कामयाब बनती है | 

HP Board 12th Date Sheet 2018 आप कैसे डाउनलोड करें


इसके लिए मे आपको कुछ आसान सा तरीका बताने जा रहा हूँ बस आप इसको धियान मे रख कर अपना HP Board 12th Date Sheet 2018 को download कर ले |
  • सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक साईट hpbose.org पे जाना होगा |
  • फिर आप 12 th डेट शीट को चुने |
  • जब आप समय सारणी पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने परीक्षा कार्यक्रम देखाई देगा |
  • आप उसको pdf मे डाउनलोड करके save करले |
  • और आखिर मे अपने कार्य हेतु उसका प्रिंट निकाल ले |


प्रिये पाठक मैंने सारी इनफार्मेशन आपके सामने रख दी है आप यहाँ से अपना time table को download कर सकते है या फिर आप इस ब्लॉग के माध्यम से मुझसे बात भी कर सकते है इससे मुझे बड़ी ख़ुशी होगी | अगर आप और भी कोई इनफार्मेशन चाहते है तो आप इसके अधिकारिक साईट hpbose.org पे भी जा सकते है |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: