Friday, 18 August 2017

माध्मिक शिक्षा बोर्ड ऑफ़ राजस्थान 10th Class | समय सारणी 2018 rajeduboard.rajasthan.gov.in आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल २०१८

Advertisement
आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल २०१८: माध्मिक शिक्षा बोर्ड ऑफ़ राजस्थान (RBSE) Calss 10th के परीक्षा का आयोजन मार्च मे करने जा रही है | लेकिन इससे पहले माध्मिक शिक्षा बोर्ड ऑफ़ राजस्थान (RBSE) 10 time table 2018 को आपके लिए जारी करेगी और इसके लिए बोर्ड के अधिकारिक साईट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से जनवरी-फ़रवरी के महीने मे जारी किया जायेगा | बोर्ड के इस अधिकारिक साईट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से आप 10वीं बार तालिका २०१८ को भी download कर सकते है
अभी बोर्ड ने rajasthan board time table 2018 के बारे मे कोई एलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद है की बहुत ही जल्द इसका एलान हो जायेगा, जैसे ही इसका इलान होगा आपको इस ब्लॉग के माध्यम से और न्यूज़ पेपर के माध्यम से भी बता दिया जायेगा | जब इसके बारे मे आपको जानकारी मिल जाएगी तो फिर आप बोर्ड के अधिकारिक साईट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने 10th Board Time Table 2018 को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है | बोर्ड अपने अधिकारिक साईट से एग्जाम से 1-2 महीने पहले ही RBSE 10th Date Sheet 2018 को आपके लिए जारी कर देगी जिसके माध्यम से आप अपनी तैय्यारी कर लेंगे | लेकिन मैं आपको उससे पहले कुछ बातों के बारे बताना मुनासिब समझता हूँ वो यह है की अभी डेट शीट आने मे थोडा सा time है इसलिए आप अभी से ही अपनी तैय्यारी मे लग जाएँ ये अभी की तैय्यारी आपके लिए परीक्षा के समय काम आयेगा |

आरबीएसई १०थ टाइम टेबल २०१८


प्रिये पाठक आप जान ले की बोर्ड अपने अधिकारिक साईट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से जब परीक्षा का एलान करेगी उसके बाद ही आपके लिए RBSE 10th Time Table 2018 को जारी करेगी लिकिन आपके परीक्षा से एक महीने पहले ही डेट शीट को जारी कर देगी | उसके बाद आप अपनी तैय्यारी का रिवाइज्ड भी कर सकेंगे जबकि आपने पहले से ही अपनी तैय्यारी पूरी कर ली हो | कियोंकि अगर आप अभी से अपनी तैय्यारी मे लग जायेंगे तो आप अपने राज्य मे topper की भी लिस्ट मे आजायेंगे और ये आपके लिए आगे की राह को आसान कर देगी | जब बोर्ड के माध्यम से एलान कर दिया जायेगा तो आप यहाँ से १०थ टाइम टेबल को असानी से डाउनलोड कर सकते है | कियोंकि मैं आपको पल पल की खबर देता रहूँगा बस आप मेरे साथ जुड़े रहें |


आरबीएसई टाइम टेबल २०१८

RBSE 10th Exam Time Table 2018


अगर आप RBSE 10th Time Table 2018 को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो मैं आपके लिए यहाँ पे RBSE के अधिकारिक साईट का लिंक भी दे रहा हु जिसके माध्यम से आप डेट शीट download कर सकते है और वो अधिकारिक साईट यह है rajeduboard.rajasthan.gov.in |
  

RBSE 10th Exam Date Sheet कैसे डाउनलोड करें


इसके लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है कियोंकि मैं आपके लिए बहुत ही आसान तरीका लेकर आया हूँ जिसके माध्यम से आप १०थ डेट शीट को डाउनलोड कर सकते है, उसके आपको इसके अधिकारिक साईट rajeduboard.rajasthan.gov.in पे जाना होगा | कैसे download करेंगे ?
  1. आपको सबसे पहले इसके अधिकारिक साईट rajeduboard.rajasthan.gov.in  पे जाना होगा |
  2. फिर आप time table के option को चुने |
  3. जब आप समय सारणी पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने pdf की मे फाइल डाउनलोड हो जायेगा |
  4. फिर आप इसको जब चाहे इस्तेमाल कर सकते है |


प्रिये पाठक मैंने आपके सामने सारी बातें कर दी है जो जरुरी है फिर भी अगर आपको और किसी भी समस्या का हाल चाहिए तो आपद इस ब्लॉग के माध्यम से हमसे सम्पर्क कर सकते है | और अगर इससे related किसी और चीज को जानना हो तो आप इसके अधिकारिक साईट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से जान सकते है |
Share This
Previous Post
Next Post

0 comments: